New Delhi: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फेरा अरमानों पर पानी, ऑलराउंडर का 1 विकेट 3 करोड़ का, किसी की 1 रन की कीमत 20 लाख

New Delhi: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फेरा अरमानों पर पानी, ऑलराउंडर का 1 विकेट 3 करोड़ का, किसी की 1 रन की कीमत 20 लाख

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन आधा हो चुका है. लीग स्टेज के 70 में से 36 मैच हो चुके हैं और नीलामी में जिन टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने पर मोटा पैसा खर्च किया था, उनमें से अधिकतर का प्रदर्शन फीका ही रहा है. आईपीएल 2023 में एक बात और देखने को मिली है, इस बार इक्का-दुक्का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी ने टीम की टेंशन दूर करने के बजाए, उसे बढ़ाने का ही काम किया है. आईपीएल के हर सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डिमांड में रहते हैं. उन्हें खरीदने के लिए टीमें अपना खजाना तक खाली कर देती हैं.

ऐसा आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भी हुआ था. मुंबई इंडियंस ने तो कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा था. लेकिन,आईपीएल नीलामी के इतिहास के दूसरा सबसे महंगे खिलाड़ी ग्रीन से जैसे ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद मुंबई इंडियंस को रही होगी, वो पूरी नहीं होती दिख रही. पिछले 2-3 मुकाबलों में जरूर उनका बल्ला बोला है. उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें से एक पारी टीम की जीत में काम आई तो दूसरी टीम को जीत नहीं दिला पाई. ग्रीन ने अबतक 7 मैच में 5 विकेट ही लिए हैं और वो काफी महंगे साबित हुए हैं. उनका एक विकेट मुंबई इंडियंस को 3 करोड़ से अधिक का पड़ा है.

मार्श ने बढ़ाई दिल्ली की टेंशन

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जिस एक और खिलाड़ी ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी टीम की टेंशन बढ़ा रखी है, वो हैं मिचेल मार्श. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, अब तक मार्श अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं. शादी के कारण वो बीच सीजन से ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वापसी के बाद से भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

मार्श का 1 रन 20 लाख का पड़ा

मिचेल मार्श ने 5 मैच में 6 की औसत और 93.93 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं और 9.05 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं. मार्श को इस सीजन में 6.50 करोड़ सैलरी मिलनी है और उन्होंने 31 रन बनाए हैं. यानी उनका 1 रन दिल्ली कैपिटल्स को 20 लाख का पड़ा है.

टिम भी रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए

टिम डेविड को भी मुंबई इंडियंस ने उनकी पावर हिटिंग देख मोटी कीमत में खरीदा था. लेकिन, वो अबतक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. डेविड ने 7 मैच में 28 की औसत से 113 रन बनाए हैं.

वॉर्नर की बल्लेबाजी हिट, कप्तानी में फ्लॉप

ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ और डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. वॉर्नर का बल्ला इस सीजन में दरूर बोला है. उन्होंने 43 की औसत से 7 मैच में 306 रन बनाए हैं. लेकिन, स्ट्राइक रेट 119 का रहा है, जिसने दिल्ली की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. मैक्सवेल ने चोट के बाद वापसी की है. लेकिन, वो 100 फीसदी फिट नहीं हैं. फिर भी उन्होंने इस सीजन में 187 के स्ट्राइक रेट से 8 मैच में 258 रन बनाए हैं. उनके 2 अर्धशतक के बावजूद आरसीबी मैच हारी थी. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंद में 77 रन की पारी जरूर जीत में काम आई.


 5nq9ql
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *