घंटों चार्जिंग पर लगाने के बाद भी नहीं चार्ज हो रहा फोन? ट्राई करें ये 5 जुगाड़

घंटों चार्जिंग पर लगाने के बाद भी नहीं चार्ज हो रहा फोन? ट्राई करें ये 5 जुगाड़

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल आजकल काफी सारे लोग करते हैं. फोन को चलाने के लिए चार्जिंग की जरूरत होती है और ये एक बेहद सामान्य प्रक्रिया है. लोग फोन इस्तेमाल करते हैं और बैटरी खत्म होने पर इसे चार्जिंग पर लगा देते हैं. सब ठीक चल रहा होता है, लेकिन कई बार अचानक ऐसा होता है कि फोन चार्जर से कनेक्टेड रहता है. लेकिन, चार्ज नहीं हो रहा होता है. तब होती है असल दिक्कत. लेकिन, कभी अगर आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं, हम आपके इसके ठीक करने के तरीके यहां बताने जा रहे हैं.

रिबूट करें फोन: ये सबसे पहला और आसान स्टेप है जो आपको उठाना चाहिए. फोन को रिस्टार्ट करने पर ये आपके फोन के कोर कंपोनेंट्स को रिफ्रेश कर देता है और सभी बैकग्राउंड सर्विस को किल कर देता है. ऐसे में कोई छोटी-मोटी दिक्कत इतने से ही दूर हो जाती है

सेफ मोड में करें फोन ऑन: अगर आपका फोन रिस्टार्ट करने के बाद भी चार्ज ना हो रहा हो. तो आप फोन को सेफ मोड में स्टार्ट करने की कोशिश करें. इस मोड में कोई भी डाउनलोड किया हुआ थर्ड पार्टी ऐप काम नहीं करेगा. अगर आप इस मोड में फोन को चार्ज कर पा रहे हों तो इससे आप ये पता लगा सकते हैं कि दिक्कत किसी थर्ड पार्टी ऐप की वजह से हो रही थी. एंड्रॉयड में सेफ मोड में एंटर करने केलिए आपको पावर बटन को प्रेस कर होल्ड करना होगा फिर फिर Power off बटन दिखने पर उसे प्रेस कर होल्ड करना होगा. कई बार अलग-अलग फोन में इसकी प्रक्रिया अलग भी होती है

किसी दूसरे केबल, सॉकेट या एडाप्टर पर करें ट्राई: कई बार फोन में दिक्कत नहीं होती है. केवल केबल खराब हो चुका होता है या ठीक से नहीं लगा होता है. इसी तरह एडाप्टर भी कई बार डैमेज हो चुका होता है. या कई बार सॉकेट में प्रॉपर पावर सप्लाई नहीं होता है. ऐसे में इन्हें बदलकर देखें.

चेक करें कोई सॉफ्टवेयर बग तो नहीं: अगर आप फोन चार्जिंग में लगा हो लेकिन चार्ज ना हो रहा हो या चार्ज हो रहा हो लेकिन आइकन ना दिखाई दे रहो हो. तो ये एक सॉफ्टवेयर बग हो सकता है. इसे पता करने के लिए आप Ampere का नाम का फ्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर कोई खराबी नजर आए तो आप फोन को फैक्टरी रिसेट कर सकते हैं.

चार्जिंग पोर्ट को करें साफ: अगर Ampere ऐप से ये पता चले कि आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा है. तो आप चार्जिंग पोर्ट को साफ कर भी ट्राई कर सकते हैं. कई बार गंदगी की वजह से भी चार्जिंग पर असर पड़ता है. अगर आप से ना बने ये काम तो आप सीधे सर्विस सेंटर भी जा सकते हैं, वहां बैटरी और बाकी कंपोनेंट्स की भी जांच करा लें. साथ ही ये भी देखें कि कहीं फोन भीगा ना हो


 tk9j98
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *