द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. विवेक अग्निहोत्री अपनी हर बात को खुलकर और बेझिझक सभी के सामने पेश करते हैं. हालांकि उनकी ये बेबाकी कई दफा उनके लिए नई-नई मुसिबत भी खड़ी कर देती है. ऐसे में एक बार फिर से उनका नया बयान सुर्खियों में बना हुआ है.
दरअसल इस बार विवेक अग्निहोत्री अवॉर्ड फंक्शन को लेकर ताना मारा है. जैसा कि सभी जानते हैं आज मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट ऑर्गनाइज होने वाली हैं. जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 को बायकॉट करने का मन बना लिया है. फिल्ममेकर ने इस अवॉर्ड नाइट में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है.
इस पॉपुलर अवॉर्ड्स के लिए विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट डायरेक्शन समेत सात अलग-अलग केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. लेकिन विवेक अग्निहोत्री फिर भी यहां जाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में इसपर बात करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें एक फिल्मों की लिस्ट को शेयर करते हुए विनम्रता के साथ कहा कि उन्हें पता चला है कि उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 7 अलग-अलग केटेगरी में शामिल किया गया है. लेकिन वह इस तरह के सिनेमा विरोधी अवॉर्ड्स का हिस्सा नहीं बन सकते.
दरअसल फिल्मफेयर की तरफ से किए गए ट्वीट्स को शेयर करते हुए विवेक ने इस बात पर सभी को गौर करवाया है कि डायरेक्टर के चेहरों की जगह स्टार्स के चेहरे लगाए गए हैं. इस तरह की चीजें विवके अग्निहोत्री को बिल्कुल भी रास नहीं आती हैं. फिल्ममेकर ने अपने पोस्ट में विनर्स को पहले से ही बधाई दे दी है और उन्होंने कहा है कि उनका मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं है. वह इसकी सूरत बदलना चाहते हैं.