लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने आज नगर निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से जारी किया है, जिसमें जनता से कई वादे किए गए हैं. घोषणापत्र जारी करते हुए बृजलाल ने कहा कि यह घोषणापत्र जनता को समर्पित है, इसमें हर गरीब, बेसहारा और नि:शक्तजन के विकास का वादा किया गया है. इस दौरान लखनऊ के कांग्रेस ऑफिस में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
बृजलाल खाबरी के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर नगर निकायों में बीजेपी सत्ता में है. लेकिन, उसने जो भी वादे किए थे वह सभी खोखले साबित हुए हैं. कांग्रेस पार्टी जनता को वचन देती है कि अगर वह चुनाव जीतती है तो नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में सड़कों की स्थिति को सुधारा जाएगा. सड़कें साफ-सुथरी होंगी. वार्ड की गलियां चकाचक होंगी. पानी निकास के लिए नालियां बनाई जाएंगी.
‘हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा’
कांग्रेस के घोषणापत्र के मुताबिक,हर नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. धार्मिक स्थानों और बदहाल पड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण करा कर उसे संवारा जाएगा. बृजलाल खाबरी ने कहा कि हर नगर निकाय में एक उच्च क्वालिटी की लाइब्रेरी बनाई जाएगी, ताकि छात्र अच्छे से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. इस लाइब्रेरी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर प्रकार के अखबार, मैगजीन और पत्रिकाओं की व्यवस्था की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवरों की है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्टी ने प्लान बनाया है, जिसके तहत आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, इसके लिए दवाओं और कीटनाशकों का छिड़काव कराया जाएगा, ताकि इन रोगों पर रोकथाम लग सके.
‘अस्पतालों और स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा’
नगर निकायों के अधीन संचालित हो रहे अस्पतालों और स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा. इसका लाभ वार्ड के हर नागरिक उठा सकेंगे. रेहड़ी, ठेला और सप्ताह में लगने वाले बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध कराया जाएगा. यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क होगी. कचरा डंपिंग एक बड़ी समस्या है, इसके निदान पर भी काम किया जाएगा. मकान और जलकर व्यवस्था को सस्ता बनाया जाएगा. वहीं, इंदिरा कैंटीन के माध्यम से गरीबों के लिए मुक्त भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी.