Akhilesh Yadav: CM योगी आदित्यनाथ ध्यान भटकाने के लिए तमंचे की बात कर रहे हैं

Akhilesh Yadav: CM योगी आदित्यनाथ ध्यान भटकाने के लिए तमंचे की बात कर रहे हैं

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य समेत विभिन्न बुनियादी सुविधाएं देने में विफल रहने के कारण मुख्‍यमंत्री जनता का ध्‍यान भटकाने के लिये ‘तमंचे’ की बात कर रहे हैं। उन्नाव में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिये आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिये गये एक बयान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने यह आरोप लगाया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मंगलवार को उन्‍नाव में एक चुनावी रैली में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने से पहले प्रदेश में एक पार्टी विशेष से जुड़े लोगों के हाथों में ‘तमंचे’ होते थे लेकिन आज राज्य के नौजवानों के हाथों में टैबलेट है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्‍यमंत्री शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो वह ‘तमंचे’ की बात करते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं तो वह ‘तमंचे’ की बात करते हैं। वह क्‍यों ऐसा बोल रहे हैं। वह इसलिये बोल रहे हैं क्योंकि अंग्रेजी में एक कहावत है कि ‘ओल्‍ड हैबिट्स डाई हार्ड’ यानी पुरानी आदतें जल्‍दी जाती नहीं हैं।’’

यादव गाजियाबाद से सपा की मेयर प्रत्‍याशी पूनम यादव के घर गये थे। उन्होंने राज्य के ज्‍यादातर नगर निगमों में लंबे समय से काबिज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा की नाकामी का परिणाम है कि शहर गंदे के गंदे हैं। समाजवादियों के काम हटा दो तो राजधानी लखनऊ में क्‍या मिलेगा? मुझे याद है कि इसी शहर (गाजियाबाद) में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) आये थे और सबसे पहले मेट्रो का शिलान्‍यास किया था।’’ यादव ने कहा, ‘‘लेकिन अब साइकिल ट्रैक को देखिए, इनकी हालत खराब हो चुकी है। साइकिल चलाने वाले मजदूरों के लिए क्या सुविधा है?’’ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चार और 11 मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी।


 mwewo5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *