Punjab: प्रकाश सिंह बादल को शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि, नड्डा बोले- उनका जाना एक युग की समाप्ति

Punjab: प्रकाश सिंह बादल को शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि, नड्डा बोले- उनका जाना एक युग की समाप्ति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लंबी गांव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बादल साहब आज हमारे बीच नहीं रहे, यह बहुत दुख भरी खबर है। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सबको बहुत प्रभावित करता था। वे एक नेता नहीं राजनेता थे। इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि समाज में सब सुख, चैन, शांति से रहे इसके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनका जाना एक युग की समाप्ति है। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। 

NCP प्रमुख शरद पवार ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। शरद पवार ने ट्वीट कर कहा था कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। वह एक पुराने मित्र, सहकर्मी, दृढ़निश्चयी नेता और सक्षम प्रशासक थे जिन्होंने भारत के सभी किसानों के कल्याण के लिए काम किया।

सुखबीर, परिवार के सदस्यों और शिरोमणि अकाली दल परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम विदाई देने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अकाली नेता का अंतिम संस्कार परिवार के खेत में किया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार करने के लिए एक ऊंचा मंच बनाया गया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ होने पर 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


 5yq63x
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *