New Delhi:सूर्यकुमार के लिए फिर खतरा बन रहे हैं रिजवान, टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

New Delhi:सूर्यकुमार के लिए फिर खतरा बन रहे हैं रिजवान, टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए पाकिस्तानी होनहार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक बार फिर खतरा बनते हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्होंने लंबी छलांग लगाई है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उनका बल्ला जमकर चला था. उन्होंने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रन कूट डाले थे. उनको इसी उम्दा पारी का इनाम मिला है. वह 13 प्वाइंट्स की बढ़त हासिल करते हुए 811 पर पहुंच गए हैं.

अब भी टॉप पर काबिज हैं सूर्यकुमार यादव:

13 प्वाइंट्स की बढ़त के बावजूद मोहम्मद रिजवान टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दुसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 906 रेंटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. दोनों के बीच अब भी 95 रेंटिंग प्वाइंट्स का फासला है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाक कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर स्थित हैं. उनके 756 रेंटिंग प्वाइंट्स हैं.

मार्क चैपमैन को हुआ जबर्दस्त फायदा:

लेटेस्ट टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड के 28 वर्षीय बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को हुआ है. उन्होंने आखिरी मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. यही वजह है कि उन्हें लेटेस्ट रैंकिंग में 45 पायदान का फायदा हुआ है. वह इस बड़ी बढ़त के साथ 35वें नंबर पर आ गए हैं, जो उनके करियर बेस्ट रैंकिंग हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *