नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वैसे अपने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई बार शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है. तेंदुलकर ने नाम कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं जिनका भविष्य में टूटना लगभग नामुमकिन है. अपने फैंस के बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के चमकदार करियर से तो आप वाकिफ होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महान बैटर के करियर में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें अंडरवियर के अंदर टिशू रखकर बैटिंग करनी पड़ी थी.
दरअसल, यह खुलासा खुद सचिन तेंदुलकर ने कुछ साल पहले की थी. सचिन ने बताया था कि साल 2003 के वर्ल्डकप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अंडरवियर के अंदर टिशू लगाकर बैटिंग की थी. यह मुकाबला 10 मार्च 2003 को जोहानिसबर्ग में खेला गया था. सचिन ने तब 97 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी.
‘तब मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी’
सचिन तेंदुलकर ने इसका खुलासा अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में किया था. छोटे कद के इस प्रतिभावान बैटर ने लिखा था, ‘मुझे इसका खुलासा करते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है. मैच से एक दिन पहले मेरा पेट खराब हो गया था. मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान मांसपेशियों में आए खिंचाव से मैं पूरी तरह उबर नहीं पाया था. मैंने इससे उबरने के लिए आइसोटॉनिक ड्रिंक्स लिए थे. मैच से पहले मैंने इस ड्रिंक्स में थोड़ा नमक डाला ताकि मुझे क्रैम्प से उबरने में मदद मिले लेकिन मेरी हालत और ज्यादा खराब हो गई थी. मुझे अंडरवियर में टिशू रखकर बैटिंग करनी पड़ी.’
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ड्रेसिंगरूम में जाना पड़ा
साउथ अफ्रीका में आयोजित इस विश्व कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. सचिन ने आगे लिखा, ‘ बैटिंग के दौराए एक और तो स्थिति इतनी बिगड़ गई की मुझे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ड्रेसिंगरूम में जाना पड़ा. मैंने इस मुकाबले में 97 रन बनाए जरूर लेकिन मेरे लिए यह अच्छा अनुभव नहीं रहा.’ टीम इंडिया ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 183 रन से रौंदा था. सचिन ने हाल में अपना 50वां जन्मदिन फैमिली संग गोवा में मनाया. हालांकि इस दौरान सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मौजूद नहीं रहे. अर्जुन इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया.