नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 35वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 55 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को मैच में हार का सामना करना पड़ा. रोहित इस मुकाबले में 8 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. वह हार्दिक पांड्या का शिकार बने. लगातार हार के बाद रोहित शर्मा को गावस्कर ने खास सलाह दी है.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फिट रखना चहिए. वह कुछ मैचों के बाद बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें थोड़ी राहत की जरूरत है’.
गावस्कर ने आगे कहा, ‘वह अभी थोड़ा परेशान दिखाई दे रहे हैं. मुझे लगता है कि उनके दिमाग में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर बात घूम रही हो. मैं पक्का नहीं हूं. लेकिन मुझे विश्वास है कि उन्हें इस स्तर पर आकर थोड़े ब्रेक की जरूरत है. उन्हें 2-4 मैचों के बाद वापसी करनी चाहिए. जिससे उन्हें फायदा होगा और उनकी लय वापस आ जाएगी.’
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. रोहित शर्मा के कंधे पर फाइनल में कप्तानी होगी. स्क्वॉड की बात करे तो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दी गई है. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा.