New Delhi: पार्ट टाइम विकेटकीपर को मिली जगह, ये कैसी है सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन?

New Delhi: पार्ट टाइम विकेटकीपर को मिली जगह, ये कैसी है सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन?

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला सात जून से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मैनेजमेंट ने टेस्ट प्रारूप से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को दोबारा टीम में शामिल किया है, जबकि फटाफट क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई नियमित कप्तान रोहित शर्मा करेंगे.

WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन:

फाइनल मुकाबले के लिए खिलाड़ियों की घोषणा होने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में देश के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आगामी मुकाबले के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. उन्होंने आगामी फाइनल मुकाबले में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को अपनी टीम में रखा है. इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रहाणे को सौंपी है.

सुनील गावस्कर ने सबको चौंकाते हुए विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने जडेजा और अश्विन के कंधों पर रखा है. वहीं उन्होंने अपनी इस मजबूत प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट का नाम शामिल है.

सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

Leave a Reply

Required fields are marked *