भारत में गर्मी का सीजन आ गया है. ऐसे में ज्यादातर हिस्सों में अब पारा हाई हो चुका है. गर्मी के समय लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, एसी से बेहतर कूलिंग पाने और बिजली की बचत करने के लिए कई बातों का ख्याल रखना होता है. कूलिंग पर असर होने पर स्प्लिट एसी इस्तेमाल करने वाले अक्सर लोगों को इनडोर यूनिट का ही ख्याल आता है. लेकिन, धूप, पानी और तूफान में रखे आउटडोर यूनिट को भूल जाते हैं. आज हम इसी पर बात करने जा रहे हैं.
स्प्लिट एसी इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग ये भूल जाते हैं कि उनके AC सिस्टम में दो पार्ट होते हैं एक इनडोर और दूसरा आउटडोर यूनिट. जब भी कूलिंग पर किसी तरह का असर होता है लोग इनडोर यूनिट को चेक करने लग जाते हैं. लेकिन, आउटडोर यूनिट का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है
आउटडोर यूनिट का ख्याल रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि ये इनडोर यूनिट से आने वाले हॉट रेफ्रिजरेंट को कूल करता है. आउटडोर यूनिट में मौजूद कंडेंसर कॉइल काफी गंदा हो सकता है और ये आपके सिस्टम को ओवरहीट कर सकता है. ऐसे में रेगुलर तौर पर इसकी गंदगी साफ और कॉइल का साफ रखना जरूरी होता है
वैसे एसी का आउटडोर यूनिट ठंडी, गर्मी और बरसात सभी स्थिति में चलने के लिए बना होता है. ज्यादातर कंपनियां इसे कवर करने के लिए भी नहीं कहती हैं. लेकिन, क्या सीधी धूप का असर आउटडोर पर पड़ता है? तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका जवाब हां है
सीधी धूप से आउटडोर यूनिट पर असर पड़ता है. इससे इसकी एफिशिएंसी घटती है और कूलिंग कैपेसिटी पर असर भी पड़ता है. हालांकि, एसी काम करना बंद नहीं करता. ऐसे में कोशिश ये रहनी चाहिए कि आउटडोर यूनिट शेड में रहे. आप इसे घर के उस साइड में भी रख सकते हैं
जहां तक आउटडोर यूनिट की शेडिंग की बात है तो इसके भी तरीके होते हैं. आउटडोर यूनिट के आसपास की हवा कूल रहने से इसे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. लेकिन, शेड ऐसा नहीं होना चाहिए कि ये यूनिट के एयर फ्लो को ब्लॉक करे
अगर आप एसी के आउटडोर यूनिट के आसपास पेड़ लगा सकें तो ये सबसे बेहतर होगा. US डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के मुताबिक पेड़ों से एयर कंडीशनर को शेड देने से इसकी एफिशिएंसी 10 प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो आपको बड़े एरिया में शेडिंग करनी होगी. इससे आउटडोर यूनिट के फैन और बाकी कंपोनेंट्स भी सेफ रहेंगे.