New Delhi: एक साथ 4 फोन में चलेगा एक WhatsApp अकाउंट, मैसेज की सेफ्टी भी रहेगी बरकरार, जानें तरीका

New Delhi: एक साथ 4 फोन में चलेगा एक WhatsApp अकाउंट, मैसेज की सेफ्टी भी रहेगी बरकरार, जानें तरीका

अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अब यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग स्मार्टफोन्स में एक ही समय पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर की घोषणा कंपनी की सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद की है. इस फीचर की मांग पिछले काफी समय से हो रही थी. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

आपको बता दें कि ये फीचर पहले से ही उपलब्ध था. इसे मल्टी-डिवाइस नाम से पेश किया गया था. हालांकि, इसमें अब तक यूजर्स को प्राइमरी फोन के साथ ब्राउजर, कम्प्यूटर और एंड्रॉयड टैबलेट में ही अकाउंट को एक्सेस करने का ऑप्शन दिया जा रहा था

लेकिन, अब यूजर्स अलग-अलग चार फोन में भी मेन अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. इसे दुनियाभर में यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है और ये आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. वॉट्सऐप ने जानकारी दी है कि लिंक किए गए बाकी फोन्स में भी मैसेज, मीडिया और कॉल्स एन्क्रिप्टेड रहेंगे. हालांकि, अगर मेन फोन 14 दिन तक इनएक्टिव रहेगा. तो बाकी फोन्स में भी वॉट्सऐप को बंद कर दिया जाएगा.

ये नया फीचर खासतौर पर छोटे व्यवसायों के काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि, इसमें एक ही बिजनेस अकाउंट को कई कर्मचारी एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको बता दें कि बाकी फोन्स में एक साल तक के ही मैसेज सिंक होंगे

अब जानते हैं सेकेंडरी फोन को मेन WhatsApp अकाउंट से लिंक करने का तरीका: इसके लिए सबसे पहले आपको सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप डाउनलोड कर ओपन करना होगा. इसके बाद लैंग्वेज सेलेक्ट करना है और Next पर टैप करना होगा.

इसके बाद यूजर्स को Agree and continue पर टैप करना होगा. इसके बाद फोन नंबर डालने वाली स्क्रीन पर पहुंचने के बाद आपको टॉप से थ्री डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर Link an existing account पर टैप करना होगा. फिर आपको यहां एक QR कोड नजर आएगा.

इसके बाद अपने प्राइमरी फोन में चाहे iPhone या Anroid सेटिंग्स के जरिए Link a device पर जाएं. फिर पिन या फिंगरप्रिंट के जरिए फोन को अनलॉक करें और कंपैनियन फोन के QR कोड को स्कैन करें. इसके बाद आपका नया फोन एक्टिव हो जाएगा


 72f2vt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *