New Delhi: मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल होंगे आमिर खान- रवीना टंडन, बोले- पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल

New Delhi: मन की बात के 100वें एपिसोड में शामिल होंगे आमिर खान- रवीना टंडन, बोले- पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल

Aamir Khan In Mann Ki Baat: राजधानी दिल्ली में ‘मन की बात@100’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा, जिसमें 100 लोगों को शामिल किया गया है. इन लोगों के बारे में पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र कर चुके हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी पहुंचीं. आमिर खान ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक पहल बताया और जमकर तारीफ की.

आमिर खान ने कहा कि ‘ये बहुत बड़ी बात है कि देश का सबसे बड़ा नेता आपसे बात कर रहा है. महत्वपूरण विचारों को आपसे साझा कर रहा है. देश को आगे ले जाने वाले विचार आपके सामने रख रहा है. आम लोगों की सलाह ले रहा है. ये बहुत महत्वपूर्ण बात-चीत है कि आपका लीडर आपसे ये सारी बातें कर रहा है जो मन की बात कार्यक्रम में की जाती हैं.’

आपको बता दें इस बार यानि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मन की बात करें. ये मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम में आमिर खान, रवीना टंडन के अलावा पुदुचेरी का राज्यपाल किरण बेदी, दीपा मलिक, संगीतकार रिक्की केज जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगीं.

साल 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब से हर महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए वो देश के लोगों से रेडियो पर संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देश के लोगों से अलग-अलग अहम मुद्दों पर बात करते हैं लोगों की राय जानने की कोशिश करते हैं और सरकार की पॉलिसीज को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं.


 y4c3kv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *