UP: 55 साल के BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं परीक्षा

UP: 55 साल के BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं परीक्षा

UP Board 12 Results 2023: यूपी बोर्ड की ओर से कल, 25 अप्रैल को जारी 12वीं रिजल्ट में भाजपा के पूर्व विधायक भी सफल घोषित किए गए हैं. पूर्व विधायक ने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्हें कुल 263 अंक मिले हैं. वह अब आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे और वकील बनेंगे. यूपी इंटरमीडिएट में कुल 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास किए गए हैं.

बता दें कि 2017 में बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने चुनाव जीता था. आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी. पप्पू भरतौला को 500 में से कुछ 263 नंबर मिले हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना दो से तीन घंटे की पढ़ाई करता था और रात के समय में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करता था.

अब बनेंगे वकील

पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा इसलिए दी थी, क्योंकि ये विषय कानून की पढ़ाई करने में आगे मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अब एलएलबी करेंगे और वकील बनकर गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. राजेश मिश्रा ने कहा कि पहले इतनी सुविधाएं नहीं थी और परिवार की जिम्मेदारी भी थी. इसलिए पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

बच्चे भी करते थे पढ़ाई में मदद

पप्पू भरतौल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयार के समय परिवार का पूरा सहयोग मिला. सामाजिक कार्यों से जब भी समय मिलता था, पढ़ाई करता था. बच्चे भी पढ़ाई में मदद करते थे. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास वकील की फीस देने तक के पैसे नहीं होते हैं और वह अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि वह ऐसे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेंगे.


 p6im04
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *