UP: साइड लाइन हुए सपा के थिंक टैंक, Ram Gopal Yadav का नाम स्टार प्रचार की लिस्ट से गायब

UP: साइड लाइन हुए सपा के थिंक टैंक, Ram Gopal Yadav का नाम स्टार प्रचार की लिस्ट से गायब

UP Bypoll 2023: यूपी में उपचुनाव के प्रचार को लेकर समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट से अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव का नाम गायब है. लिस्ट में राम गोपाल यादव का नाम न देख तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. एक तरफ चाचा शिवपाल जहां सपा के गढ़ मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फिरोजाबाद और बदायूं में प्रत्याशियों के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार करने में बिजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ राम गोपाल यादव कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.
हालांकि अभी तक अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं, जबकि चार मई को ही पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. वहीं बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं शुरू हो गई हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत में जा जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. यही नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार में मंत्री तक चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वहीं सपा की तरफ से अभी कोई बड़ा नेता मैदान में नहीं उतरा है.
सपा की लिस्ट में इन दिग्गज नेताओं का नाम
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजम खान, शिवपाल यादव, किरणमय नंदा, रामगोविंद चौधरी, स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्मेंद्र यादव सहित कई दिग्गज नेताओं का नाम है, लेकिन न ही लिस्ट में राम गोपाल यादव का नाम और न ही उनके बेटे अक्षय यादव का नाम है, जो कि फिरोजाबाद से सांसद रह चुके हैं.
मजबूती से चुनावी मैदान में उतरे सभी दल
बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों मजबूती के ताल ठोंक रहे हैं. सभी अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. बीजेपी ने तो यूपी की सभी 17 मेयर की सीटों पर चुनाव जीतने की प्लानिंग तक तैयार कर ली है. बीजेपी का कहना है कि मेयर की सभी सीटें उसके खाते में आएंगी.


 oe47eq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *