Noida: गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी आग, उठ रहीं लपटों को बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स

Noida: गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी आग, उठ रहीं लपटों को बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स

ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के 14 एवेन्यू में बुधवार की दोपहर आग लग गई. यह आग सोसायटी के पहली मंजिल पर एक फ्लैट की बालकनी में लगी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया. इस घटना में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

ग्रेटर नोएडा दमकल केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी की पहली मंजिल पर बालकनी में रखी मंदिर में आग लगी थी. देखते ही देखते इस आग ने भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें पहली मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. इससे दोनों बालकनी और इनसे सटे कमरों को आग ने चपेट में ले लिया. इससे यहां रखा सारा सामान जल गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना बुधवार की दोपहर करीब 11: 45 बजे की है. राह चलते लोगों ने बालकनी से आग की लपटें देखीं. जब तक वह कुछ समझ पाते, आग की लपटों ने दूसरी मंजिल की बालकनी को भी चपेट में ले लिया. इससे पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की घेराबंदी करते हुए करीब घंटे भर की मस्सकत के बाद आग को काबू कर लिया.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इन दोनों फ्लैटों में कोई भी मौजूद नहीं था. दमकल कर्मियों के मुताबिक सूचना मिलने पर टीम न्यूनतम समय में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन फ्लैट बंद होने की वजह से टीम को अंदर घुसने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में बिल्डर प्रबंधन के सहयोग से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सोसायटी में ही लगे अग्निशमन उपकरणों से आग को काबू किया.

सोसायटी वासियों ने बताया कि आग एल टावर के फ्लैट संख्या 2097 में लगी थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस फ्लैट का मालिक कौन है और इस समय कहां है. वहीं दमकल कर्मियों ने बताया कि आग फ्लैट की बालकनी में लगी थी. लेकिन इसकी चपेट में बालकनी से सटा हुआ कमरा भी आ गया. इससे कमरे में रखा लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया.


 z3h36h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *