New Delhi: फिर बनीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय, आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर, 2 मई तक के लिए स्थगित MCD सदन

New Delhi: फिर बनीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय, आले मोहम्मद बने डिप्टी मेयर, 2 मई तक के लिए स्थगित MCD सदन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय बुधवार को दिल्ली की महापौर निर्विरोध चुन ली गईं, क्योंकि चुनाव में उन्हें टक्कर दे रहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसी के साथ, ओबेरॉय को दिल्ली के महापौर पद का एक और कार्यकाल मिल गया. अपना नामांकन वापस लेने वाली भाजपा उम्मीदवार राय ने सदन को बताया कि उन्होंने स्थायी समिति का चुनाव नहीं होने के कारण यह कदम उठाया.

मेयर शैली ओबेरॉय ने MCD सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित की

मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी सदन के सभी पार्षदों और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए मनोनीत विधायकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली नगर निगम की सेवा का एक बार फिर से मौका देने के लिए आप सबका धन्यवाद. हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 मई तक के लिए स्थगित कर दी.

आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित

पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबरॉय के निर्विरोध महापौर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की. इसके बाद मेयर शैली एमसीडी सदन की चेयर पर लौटीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल के निर्विरोध निर्वाचित होने का ऐलान किया. क्योंकि भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस ले लिया.

आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित

पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबरॉय के निर्विरोध महापौर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की. इसके बाद मेयर शैली एमसीडी सदन की चेयर पर लौटीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल के निर्विरोध निर्वाचित होने का ऐलान किया. क्योंकि भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस ले लिया.

आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित

पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबरॉय के निर्विरोध महापौर निर्वाचित किए जाने की घोषणा की. इसके बाद मेयर शैली एमसीडी सदन की चेयर पर लौटीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल के निर्विरोध निर्वाचित होने का ऐलान किया. क्योंकि भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस ले लिया.

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुनी गईं

भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस लिया. आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुनी गईं. भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया से हटने का फैसला किया. शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें और स्थायी समिति के चुनाव कराएं.

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुनी गईं

भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस लिया. आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुनी गईं. भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया से हटने का फैसला किया. शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें और स्थायी समिति के चुनाव कराएं.

भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मुकेश गोयल को पीठाशीन अधिकारी पद की बधाई दी

सर्वसम्मति से मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मुकेश गोयल को पीठाशीन अधिकारी पद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की मेयर प्रत्याशी बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही. लेकिन हमारी किसी भी तरह से सत्ता हथियाने की परंपरा नहीं है. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जल्द हो.


 omyr6y
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *