बेंगलुरु: बेंगलुरु में रैपिडो बाइक चालक पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. बाइक चालक पर 30 वर्षीय महिला आर्किटेक्ट ने आरोप लगाया है कि उसने उसको गलत तरीके से छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया है. इस दौरान उसको अपने बचाव के लिए चलती बाइक से कूदना पड़ा. घटना गत 21 अप्रैल को बेंगलुरु के येलहंका में घटित हुई. महिला की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है.
महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसने खुद को रैपिडो चालक से बचाने के लिए चलती हुई बाइक से छलांग लगा दी थी. बाइक चालक ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसे गलत गंतव्य पर ले जाने का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि 21 अप्रैल की रात्रि उसने इंदिरानगर के लिए रैपिडो बाइक बुक की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना वाली रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर ड्राइवर महिला से मिला था. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने चलने से पहले ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) की जांच के बहाने उसका फोन ले लिया था, लेकिन ड्रॉप लोकेशन को इंदिरानगर से बदलकर डोड्डाबल्लापुरा कर दिया. चालक की पहचान टिंडलू निवासी 27 वर्षीय दीपक राव के रूप में हुई है. महिला ने पुलिस को बताया कि जब चालक ने उसे छूना बंद नहीं किया, तो उसे बाइक से कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा.
महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने गलत लोकेशन डाल दी और बाइक चलाता रहा. जब मैंने उससे ये पूछा तो वो चुप रहा और गाड़ी चलाता रहा. इसके बाद उसने ड्राइवर से अपना फोन छीन लिया जिसके बाद महिला को पता चला कि वो नशे में है. इसके बाद चालक ने वापस फोन छीन लिया और बाइक की रफ्तार तेज कर दी थी. उसके साथ मारपीट भी की.
बताया जाता है कि महिला ने बीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के पास तेज रफ्तार बाइक से छलांग लगा दी थी जिससे वह घायल भी हो गई, जबकि बाइक सवार उसका फोन लेकर फरार हो गया. खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे में उसकी बाइक से कूदने वाली स्थिति कैद हो गई है. इस पूरी घटना की जानकारी उसने इंदिरानगर में अपने एक दोस्त को कॉल कर दी. गार्ड और राहगीरों ने महिला के दोस्त को बुलाने में मदद की.
महिला के फ्रेंड ने जेबी नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट की थी कि उसकी दोस्त मुसीबत में है और उसका फोन बंद है. अधिकारियों ने इस शिकायत को यह कहते हुए टाल दिया कि यह प्रेमी-प्रेमिका का झगड़ा है. महिला के फ्रेंड ने कहा कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर से बात करने और 112 पर फोन करने के बाद मुझे रिप्लाई के लिए करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था. उसके बाद ही येलहंका पुलिस ने बात की और मौके पर पहुंची.
इस घटना के बाद यह जानकारी भी सामने आई है कि बाइक चालक ने रैपिडो एप्लिकेशन के साथ एक होंडा एक्टिवा पंजीकृत किया था लेकिन वह बजाज पल्सर पर महिला को लेने आया था. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.