नही रहा माँ पिता का साया तो ताऊ ने पढ़ाया , टॉपर बन निखिल ने सबका मान बढ़ाया

नही रहा माँ पिता का साया तो ताऊ ने पढ़ाया , टॉपर बन निखिल ने सबका मान बढ़ाया

भारतीय समाज मे परिवार का किरदार बहुत बड़ा माना जाता है , परिवार सहारा भी देता है और परिवार की लड़ाइयां बर्बादी की तरफ मोड़ती हैं व्यक्ति को । आज जारी हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के रिजल्ट में उस लड़के ने पूरे उत्तरप्रदेश में छठी रैंक पाकर हरदोई जिले में टॉप किया है जिसके ऊपर ना माँ का साया है और ना पिता का । इस होनहार लड़के निखिल को पढ़ाया लिखाया उसके ताऊ ने और निखिल ने भी अपनी मेहनत लगन से अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया ।

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल की परीक्षा में श्री रामलाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र निखिल कुमार ने छठी रैंक हासिल की है।निखिल कुमार एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं और डॉक्टर बनकर अपना नाम रोशन करना चाहते हैं।इसका श्रेय निखिल ने अपने अभिभावक और गुरुजनों को दिया है।निखिल ने संघर्षों को मात देकर सफलता हासिल की है उनकी कामयाबी से परिजनों और बेहद खुश हैं।

हरदोई जिले के विकासखंड मल्लावां के पूरनमऊ गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुरेश चंद्र के 17 बर्षीय बेटे निखिल कुमार के हाई स्कूल की परीक्षा में छठी रैंक हासिल करने की खबर जैसे ही आयी परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।निखिल ने संघर्षों को मात देकर मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। निखिल के पिता की 2 साल पहले सड़क हादसे में डेथ हो गई थी तो मां का देहांत भी 2008 में हो गया है।माता पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद ताऊ शिव नारायण श्रीवास्तव ने उनकी परवरिश और पढ़ाई लिखाई जिम्मा उठाया तो निखिल ने भी कठिन परिश्रम कर हालात को खुद पर हावी नहीं होने दिया और मेहनत कर स्वर्गीय माता पिता और परवरिश करने वाले ताऊ के सपने को साकार कर दिखाया।

निखिल के मुताबिक 5 से 6 घंटे वह रोजाना पढ़ाई करते हैं और पढ़ लिख कर एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं क्योंकि उनके माता-पिता का यही सपना था वह अपने माता-पिता के सपने को साकार करेंगे, अपनी सफलता का श्रेय निखिल ने अपने ताऊ शिव नारायण श्रीवास्तव और अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया है। निखिल का कहना है कि उन्हें अपने परिवार और शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला है यही वजह है कि उन्होंने सफलता हासिल की है। निखिल के ताऊ शिव नारायण श्रीवास्तव का कहना है कि निखिल ने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की और हम उसका पूरा सहयोग करते हैं, वह पढ़ लिखकर अच्छा मुकाम हासिल करें यही वह चाहते हैं।निखिल की इस कामयाबी से विद्यालय प्रबंधन भी काफी खुश है।

निखिल को , निखिल के परिवार को , निखिल के अध्यापकों और अध्यापिकाओं को Khanzar Sutra की टीम की तरफ से बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।




 s0j8o4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *