राजस्थान के जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने चोखा गांव में राजीव नगर इलाके में सरकारी ज़मीन पर बने अतिक्रमण को हटाया। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी। हमने उनको बताया था कि वह लोग राजकीय भूमि पर हैं। हमने उनको दस्तावेज दिखाने के लिए भी कहा लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। हमने धारा 67 के तहत उनको नोटिस दिया जिसका वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार ने कहा कि कार्रवाई के दौरान एक व्यथित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने किसी को इसके पैसे दिए थे। हमने उनको इस बारे में क़ानूनी सहायता देने की बात कही है। जिस किसी ने इन लोगों को यह ज़मीन बेची है उसके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करेंगे।
थाना अधिकारी देवीचंद ढाका ने कहा कि जेडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने जेडीए अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला करने की रिपोर्ट मिली। जैसा बताया जा रहा है उससे लग रहा है कि वह भारत के नागरिक नहीं है लेकिन हम इस बारे में जांच करेंगे।