IPL में खूंखार बैटर को चुप करा देता यह बॉलर, दूसरे नंबर पर हैं भुवी

IPL में खूंखार बैटर को चुप करा देता यह बॉलर, दूसरे नंबर पर हैं भुवी

नई दिल्‍ली: पंजाब किंग्‍स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में जब अपनी कहर बरपाती गेंदों से दो बार विकेट तोड़ डाले तो सबसे ज्यादा चर्चा स्टंप्स की कीमत को लेकर हुई. लाखों के स्टंप्स को लेकर लोग जहां-तहां बात करते नजर आए. हालांकि, हम जिक्र कर रहे हैं गेंदबाजों के ऐसे कारनामे की जो आईपीएल में कम ही देखने को मिलता है. जी, मेडन ओवर का. ना भरोसा हो तो बीते रविवार को हुए दोनों मुकाबलों को ही देख लें. एक भी मेडन ओवर इन 80 ओवर में नहीं डाला जा सका, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जिसने यह कारनामा अपने आईपीएल करियर में एक-दो बार नहीं बल्कि 14 बार किया.

बेहतरीन स्विंग गेंदबाज प्रवीन कुमार जो अब आईपीएल का हिस्‍सा नहीं हैं, उन्‍होंने बल्‍लेबाजों के धूमधड़ाके वाली लीग में 14 बार मेडन ओवर डाले. दूसरे नंबर पर हैं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार.

प्रवीन की तरह उत्‍तर प्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाले भुवी ने आईपीएल में 12 मेडन ओवर डाले हैं. उन्‍हें प्रवीन को पछाड़ने के लिए 3 मेडन ओवर और फेंकने होंगे. जिस लीग में बल्‍लेबाज बैट भांजकर केवल रन बनाने की ख्वाहिश रखता हो वहां यह काम आसान नहीं है.

बोल्ट भी दे सकते हैं झटका

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा यानी, तीन मेडन ओवर डालने वाले डालने वाले राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. बोल्ट ने लीग में अपने 84 मैचों के करियर में अब तक 11 मेडन ओवर डाले हैं. हाल ही में विराट कोहली को पहली ही गेंद पर चलता करके विकटों का सैकड़ा पूरा करने वाले बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं. राजस्थान को उनसे इस तरह के और स्पेल्स की ख्वाहिश होगी. अगर बोल्ट ऐसा कर सके तो उनके पास भी प्रवीन कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.


 6qcc0g
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *