क्रिकेट के भगवान सचिन को UAE ने दिया खास तोहफा, नहीं भूल पाएंगे, 2 पारी के दम पर तेंदुलकर बने थे डेजर्ट-स्टॉर्म

क्रिकेट के भगवान सचिन को UAE ने दिया खास तोहफा, नहीं भूल पाएंगे, 2 पारी के दम पर तेंदुलकर बने थे डेजर्ट-स्टॉर्म

नई दिल्‍ली: मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर सोमवार को 50 साल के हुए तो फैन्‍स के बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई. ऐसा होना लाजमी भी था क्‍योंकि सचिन की फैन फॉलोइंग भारत में किस स्‍तर पर है यह बताने की जरूरत नहीं है. क्रिकेट के भगवान ने अपने करियर के दौरान ऐसे ऐसे रिकॉड्स बनाए हैं जिसकी बराबरी कर पाना किसी अन्‍य क्रिकेटर के लिए संभव नहीं है. केवल भारत में ही नहीं यूएई में भी सचिन काफी चर्चित हैं. सचिन के 50वें बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए यूएई ने उन्‍हें  तोहफा दिया है. यह तोहफा देने के लिए शारजाह में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया.

शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में एक स्‍टैंड का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. सचिन तेंदुलकर स्‍टैंड के नामकरण समारोह के दौरान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर खुद वहां उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन फैन्‍स यूएई की तरफ से दिए गए इस तोहफे से काफी खुश हैं. सचिन ने इस स्‍टेडियम में दो ऐसी पारी 25 साल पहले खेली थी जिसके कारण उन्‍हें डेजर्ट स्‍टॉर्म के नाम से भी जाना जाता है.

बताया गया सचिन तेंदुलकर के 50 साल के होने के साथ-साथ डेजर्ट स्‍टार्म के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में यह खास सम्‍मान सचिन को दिया जा रहा है. दरअसल 25 साल पहले बैक टू बैक दो मैचों में सचिन ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की शारजाह स्‍टेडियम में बैंड बजा दी थी. त्रिकोणीय सीरीज के दौरान भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच मैच हुए.

इस दौरान पहले 22 अप्रैल को सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली. दो दिन बार भारत और ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल में फिर आमने-सामने आए. इस दौरान सचिन ने कंगारुओं के खिलाफ वनडे मैच में 134 रन ठोक दिए थे.


 8byhor
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *