Kl Rahul: भारतीय टीम के पास 2023 में 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. बीसीसीआई ने पहले खिताब के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम के नाम सामने आ गए है. लेकिन एक बार फिर बोर्ड ने उप-कप्तान घोषित नहीं किया है.
टीम इंडिया को साल 2023 की पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम घोषित कर दी है. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान बनाया गया है, लेकिन उप-कप्तान की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई है. फरवरी से बोर्ड टेस्ट टीम के उप-कप्तान का नाम नहीं दे रहा. अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया था. इसके बाद अंतिम 2 टेस्ट के लिए घोषित टीम में राहुल थे, पर उप-कप्तान की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई थी. यानी उनसे यह पद छीन लिया गया था
केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट में प्लेइंग-XI तक में जगह नहीं दी गई. यानी कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक के विश्वास पर वे खरे नहीं उतर सके. लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई ने फाइनल के लिए केएल राहुल को टीम में जगह देखकर उन्हें खुश होने का मौका दे दिया है. राहुल अंतिम 5 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 20 रन बनाए. फिर दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 17 और एक रन का योगदान दिया था. 31 साल के केएल राहुल के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो वे 47 टेस्ट की 81 पारियों में 33 की औसत से 2642 रन बना चुके हैं. 7 शतक और 13 अर्धशतक ठोका है. 199 रन बेस्ट प्रदर्शन है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर बैटर केएल राहुल को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल है. सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे की वापसी हो गई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम में बतौर विकेटकीपर सिर्फ केएस भरत हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए राहुल को बतौर विकेटकीपर मौका दे सकता है. पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर तक यह बात कह चुके हैं.
केएल राहुल लंबी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. उनके प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 90 मैच में 6500 से अधिक रन बना चुके हैं. 17 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है. इसमें 337 रन की बड़ी पारी शामिल है. आईपीएल 2023 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने अब तक औसत प्रदर्शन ही किया है. वे बचे हुए मैच से लय हासिल करना चाहेंगे. टी20 लीग का 16वां सीजन 28 मई को खत्म हो रहा है. इसके 9 ही दिन बाद टीम इंडिया को बड़ा फाइनल खेलना है.