New Delhi: 6 गेंदों में 31 रन खाने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरे ब्रेट ली, बोले- पिता के साथ भी...

New Delhi: 6 गेंदों में 31 रन खाने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरे ब्रेट ली, बोले- पिता के साथ भी...

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर ने हाल में ही आईपीएल 2023 डेब्यू किया है. इस पहले ही सीजन में उन्होंने एक ओवर में 31 रन लुटा दिए. पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 अप्रैल को हुए मैच में उन्होंने 1 ओवर में 31 रन लुटाए दिए थे. इसके बाद अर्जुन को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, उनके इस खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनका समर्थन किया.

ब्रेट ली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,” मैं अर्जुन तेंदुलकर से काफी इंप्रेस हूं. मुझे लगता है वह मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर कर रहा है. नई गेंद से वह शानदार बॉलिंग करता है. वह गेंद को स्विंग भी कराने की क्षमता रखता है. डेथ ओवर में भी अर्जुन गेम को एंजॉय कर रहा है. मेरी तरफ से उसके लिए तारीफ बनती है.”

ब्रेट ली ने आगे कहा, “लोगों का काम है आलोचना करना.  वह अभी 23 साल का है. उसके पास उसका  पूरा करियर पड़ा है. मेरी सलाह है कि उसे आलोचना पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उनके पिता के साथ भी शुरुआत में कुछ ऐसा ही हुआ था. अर्जुन भी धीरे-धीरे टीम में माहौल में घुल मिल जाएंगे. वह 140 किमी की रफ्तार से भी गेंद कर सकते हैं.”


 i28u7u
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *