क्या आपके फ्रिज से भी आती है आवाज? किसी खराबी का संकेत तो नहीं?

क्या आपके फ्रिज से भी आती है आवाज?  किसी खराबी का संकेत तो नहीं?

आजकल ज्यादातर घरों में फ्रिज मौजूद होता है. फ्रिज का इस्तेमाल फल-सब्जियों को ताजा रखने, पानी ठंडा करने और दूध-दही को रखने जैसे ढेरों काम के लिए इस्तेमाल होता है. अगर आपके घर में भी फ्रिज है तो आपने गौर किया होगा कि इससे आवाज आती है. लेकिन, किस आवाज का क्या मतलब होता है. इस बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

फ्रिज में कंप्रेसर होता है और ये थर्मोस्टेट के सिग्नल पर बंद या चालू होता है. ऐसे में इसके चलने पर कुछ आवाजें आती रहती हैं. जो कि बिलकुल नॉर्मल होता है. लेकिन, आपके फ्रिज से अलग तरह की आवाज आ रही है और आप कूलिंग में भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो यो खराबी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है इन आवाजों का मतलब

अगर फ्रिज के नीचे से आ रही हो आवाज: अगर आपको फ्रिज में नीचे की तरफ गड़गड़ाहट का शोर सुनाई दे रहा हो तो ड्रेन पैन में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में इसे निकालकर एक बार ठीक से रखकर देखें. 

अगर फ्रिज के पीछे से आ रही हो आवाज: अगर आपके फ्रिज के पीछे की तरफ से आवाज आ रही हो तो कंडेंसर या कंप्रेसर में दिक्कत हो सकती है. अगर आपको ऐसा लगे कि आवाज कंडेंसर फैन की वजह से आ रही है तो फैन ब्लेड्स में जमी धूल को साफ करने की कोशिश करें. आप चाहें तो किसी इलेक्ट्रीशियनको भी बुला सकते हैं. 

अगर फ्रिज के अंदर से आ रही हो आवाज: अगर आपके फ्रिज से चीख़ या खड़खड़ाहट जैसी आवाज आ रही हो तो दिक्कत सर्कुलेशन फैन की हो सकती है. इसे भी चेक कराने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी.

आपके फ्रिज में पक्षी या छोटे क्रेटर की आवाज नहीं आनी चाहिए. अगर आपका फ्रिज चीखने या चहकने जैसी आवाज करता है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि इवेपोरेटर फैन खराब है. इसके लिए भी आपको किसी प्रोफेशनल की जरूरत होगी.

अगर आए खटखट की आवाज: अगर आपके फ्रिज से खटखट की आवाज़ आ रही है तो इस बात का संकेत हो सकती है कि कंडेनसर फेल हो रहा है या मोटर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है.

अगर आपके आइस मेकर से क्लिक की आवाज आ रही हो: अगर आपके आइस मेकर से क्लिक-क्लिक-क्लिक की आवाज आ रही हो तो संभव है कि वाटर लाइन वॉल्व ढीला हो या वाटर सप्लाई से कनेक्टेड ना हो. इसके लिए भी आपको इलेक्ट्रीशियन की मदद लेनी होगी.


 je9pun
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *