Mosquito Killer: न धुआं, न खराब महक से घुटन, मच्छरों की शामत है ये मशीन, आज ही कर दें ऑर्डर

Mosquito Killer: न धुआं, न खराब महक से घुटन, मच्छरों की शामत है ये मशीन, आज ही कर दें ऑर्डर

Mosquito Killer: फिलहाल उत्तर भारत में जिस तरह का मौसम चल रहा है यह मच्छरों के आतंक के लिए एकदम सही है. ऐसे में मच्छरों से निपटने के लिए कॉयल या फिर मॉस्कीटो रिपेलेंट मशीन लगाई जाती है. ये दोनों कारगर हैं पर कुछ खामियां भी हैं.

मॉस्किटो रिपेलेंट मशीन मच्छरों को भगा देती है लेकिन मारती नहीं है जिससे वह फिर वापस आ जाते हैं. दूसरा आप इसे खुले में नहीं लगा सकते

कॉयल के साथ समस्या ये है कि इसमें धुंआ होता है जो मच्छरों के साथ इंसानों के लिए भी थोड़ा हानिकारक है, इसकी महक से दम भी घुटता है

इन दोनों की परेशानियों का इलाज है मॉस्किटो/इन्सेक्ट किलर मशीन. ये छोटी सी मशीन धुंआ भी नहीं करती और बाहर खुले में भी लग सकती है. 

इसमें एक एलईडी लाइट लगी होती है जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसके बाद 600 वोल्ट की पावर ग्रिड उन्हें करंट लगाकर मार देती है

इसमें खास बात ये है कि ये ग्रिड तभी एक्टिवेट होती है जब कोई मच्छर या इन्सेक्ट इससे टकराता है. अगर आपका हाथ गलती से इसमें लगा तो करंट लगने का कोई खतरा नहीं है

इस मशीन पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं है. इसमें किसी तरह का कैमिकल या जहरीले तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

इसकी कीमत मात्र 500 रुपये और आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. 


 tel7ko
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *