New Delhi: इंस्टाग्राम पर हैं 1000 फॉलोअर्स तो पैसे कमाने का ये मौका बिल्कुल मत छोड़िएगा, ये रहा तरीका

New Delhi: इंस्टाग्राम पर हैं 1000 फॉलोअर्स तो पैसे कमाने का ये मौका बिल्कुल मत छोड़िएगा, ये रहा तरीका

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाएं? आज के टाइम पर जब हमारा आधे से ज्यादा टाइम इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हुए बीतता है तो हमें लगता है कि क्यों न इससे थोड़े पैसे भी कमा लिए जाएं. पर 1000-1200 फॉलोअर वाले लोगों को जिनके पोस्ट कुछ हज़ार लोगों तक ही पहुंच पाते हैं, उन्हें न कोई ब्रांड ऐड देता है और न ही इंस्टाग्राम के किसी बोनस प्लान का फायदा. ऐसे लोगों के लिए शुरू हुआ है एक सोशल करेंसी पेमेंट कार्ड. इसका नाम है WYLD.

ये पेमेंट कार्ड वीज़ा से पावर्ड है और इसका फायदा लेने के लिए आपके कम से कम 1000 फॉलोअर होने ज़रूरी हैं. ये अभी इनवाइट बेसिस पर है और टेस्टिंग फेज़ में है. इसका इनवाइट अल्फा फेज़ में मुंबई के 5000 यूजर्स को भेजा गया था. अब बीटा फेज़ में 10,000 और यूजर्स के इसका इनवाइट भेजा जाएगा. अगर आपके पास ये इनवाइट आता है तो मौका बिल्कुल मत छोड़ियेगा.

किस आधार पर मिलेगा WYLD कार्ड

WYLD एक फिनटेक और मार्केटिंग कंपनी है. मतलब ये कंपनी टेक्नोलॉजी की मदद से फाइनेंस और मार्केटिंग सॉल्यूशन देती है. कंपनी 2021 में शुरू हुई थी. कंपनी का मानना है कि सोशल मीडिया के आम यूजर्स ही असल में मार्केट के बड़े प्लेयर्स हैं. कंपनी वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग को डिजिटल रूप देकर सोशल मीडिया के आम यूजर्स को इसका फायदा पहुंचाना चाहती है.

कंपनी के मुताबिक, अगर एक यूजर के 1000 या उससे ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अगर उसका WYLD स्कोर 100 से ऊपर है. तो वो WYLD कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. WYLD स्कोर कैल्कुलेट करने के लिए कंपनी यूज़र्स के पोस्ट की फ्रिक्वेंसी, उसकी रीच और उस पर आने वाले रिएक्शंस और एंगेजमेंट को चेक करती है और उसके आधार पर WYLD स्कोर उन्हें देती है.

इंस्टाग्राम से कैशबैक पाने के लिए यूजर्स को खरीदारी करते वक्त अपने WYLD कार्ड से पेमेंट करना होगा. इसके बाद अपनी खरीदारी से जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालना होगा. इस पोस्ट पर जिस तरह का एंगेजमेंट आएगा उसके आधार पर यूजर्स को 30 से 100 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा. कैशबैक कितना मिलेगा ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि यूजर का WYLD स्कोर कितना है.


 x7g0p7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *