कोरोना काल में ओटीटी कंटेंट की पहुंच लोगों तक तेजी से बढ़ी है. कुछ लोगों का तो ये तक कहना है कि ओटीटी जल्द ही टीवी को खत्म कर देगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में अभी भी 800 मिलियन से ज्यादा लोग टीवी देखते हैं. सालों से अनुपमा जैसे सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.
इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 में शामिल होने पहुंचे हॉटस्टार डिज्नी प्लस और डिज्नी स्टारप्लस के हेड ऑफ कंटेंट गौरव बनर्जी का कहना है ‘कि आज जितने लोग अनुपमा सीरियल देखते हैं उनसे एक देश बन सकता है. इसलिए टीवी और ओटीटी का कॉम्पटीशन नहीं हो सकता, क्योंकि टीवी की रीच अलग है और ओटीटी वहां अभी पहुंच रहा है. हालांकि ओटीटी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑरिजनल कंटेंट तैयार किया जा रहा है.’
आपको बता दें टीवी के हिट सीरियल की लिस्ट में अनुपमा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में जैसे सीरियल शामिल हैं. जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल पिछले 14 सालों से लगातार लोगों की पसंद बने हुए हैं. टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा नंबर 1 या नंबर 2 की जगह पर बना रहता है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लाखों लोगों का पसंदीदा सीरियल अनुपमा, बंगाली शो श्रीमोई का रीमेक है. इस सीरियल में इंद्राणी हलदर ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं इस सीरियल का मराठी संस्करण भी आ चुका है, जिसका नाम आई कुठे काय करते है. ये सीरियल भी लोगों को खूब पंसद आया था. दोनों भाषाओं में इस सीरियल के हिट होने के बाद इसे हिंदी में बनाया गया और अनुपमा टीवी का सबसे लोकप्रिय सीरियल बन गया.
वहीं तारक मेहता जैसे सीरियल की लंबे समय से अच्छी फैन फॉलोइंग रही है. आज भी घरेलू महिलाएं या फिर ऑफिस से घर पहुंचने वाले लोगों की बड़ी संख्या ऐसी है जो टीवी देखना पसंद करती है. भले ही यंग जनरेशन में ओटीटी को लेकर क्रेज बढ़ा हो लेकिन टीवी देखने वालों की भी लंबी फेहरिस्त है.