BJP आज जारी करेगी लोक संकल्प पत्र, कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर ही रहेगा फोकस

BJP आज जारी करेगी लोक संकल्प पत्र, कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर ही रहेगा फोकस

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की तैयारी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की है. मतलब देश और प्रदेश के बाद अब लोकल बॉडी में भी सत्ता अपने पास हो, इसीलिए चुनाव में जनता को अपना बनाने के लिए पार्टी ने वादों का पिटारा तैयार किया है. बीजेपी ने निकाय चुनाव में जीत के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार कर लिया है. वोटरों को लुभाने के लिए हर तरह के पुख्ता इंतजाम इस संकल्प पत्र का हिस्सा होंगे. सेफ सिटी, नए शहरी निकायों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के वादे के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बीजेपी का फोकस होगा. बीजेपी मंगलवार को इस संकल्प पत्र को जारी करेगी. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के एक बड़े नेता का कहना है कि संकल्प पत्र में पार्टी ने कई सारे लुभावने वादों से बचने की कोशिश की है, पर अब तक निकायों में किए गए विकास की उपलब्धियों का खूब बखान किया है. 2017 के निकाय चुनाव में जाने से पहले पिंक टॉइलट, बस अड्डों पर वाई-फाई, पार्कों के सुंदरीकरण के साथ महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रूप और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम के साथ पटरी दुकानदारों और ट्रैफिक सुधार के लिए वादा किया गया था. बीजेपी का दावा है कि यह सारे वादे निकायों में बखूबी पूरे किए जा चुके हैं.

भाजपा ने अजेंडे में दी कई नई चीजों को जगह

संकल्प पत्र में धार्मिक और ऐतिहासिक निकायों में विकास को रफ्तार देने पर भी फोकस किया गया है. काशी की तरह अयोध्या, नैमिषारण्य, सहारनपुर और चित्रकूट में बुनियादी सुविधाओं के साथ पिंक टॉइलट, पार्किंग, सड़क, वॉटर कनेक्शन, कूड़ा निस्तारण और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा. 2025 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ के लिए भी कई काम किए जाएंगे. बीजेपी ने शहरों में सेफ सिटी योजना को संकल्प पत्र में जगह दी है. सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के लिए पिंक बूथ बढ़ाने, सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को भी प्राथमिकता पर रखा है. इसके साथ ही कान्हा गोशाला के निर्माण के साथ बेसहारा पशु आश्रय योजना को भी भाजपा ने अपने अजेंडे में जगह दी है.

युवा और महिला पर बीजेपी का फ़ोकस

युवा और महिला पर बीजेपी का फ़ोकस रहा है. पार्टी के लिए ये हर चुनाव में बेस वोट बैंक रहा है. महिलाओं के लिए विशेष बाजार और अलग वेंडिग जोन बनाने का वादा भी संकल्प पत्र का हिस्सा हो सकता है. इस बार 109 से ज्यादा नए शहरी निकायों की बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी का जोर इन नए बने शहरी निकायों में सीवर, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं का विकास करने पर है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत भी कई इलाकों को शामिल किया जाएगा.

इसके साथ ही असंगठित पटरी दुकानदारों, श्रमिकों और बेरोजगार युवकों-युवतियों के लिए भी योजनाओं की शुरुआत संकल्प पत्र का हिस्सा हो सकते हैं. टेक्नॉलजी से पारदर्शिता का ध्यान संकल्प पत्र में हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स को व्यावहारिक बनाने की कोशिश होगी. भाजपा की कोशिश होगी कि सभी निकायों में मोबाइल पर ही ऐप के जरिए शिकायतें दर्ज हो सकें और उन्हें दूर करने के बाद उपभोक्ता तक सारी जानकारी पहुंच जाए. इसके साथ ही हाउस टैक्स को पारदर्शी बनाने के लिए सही ढंग से जीआईएस सर्वे का इस्तेमाल करना भी अजेंडे में शामिल है.


 nw60kx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *