Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरो पर है. समाजवादी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टिया एक दूसरे पर चुनावी गीत के जरिए भी निशाना साध रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव को लेकर राज्य के अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं के जरिए पार्टी उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं. बाजेपी कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे लेकर लोगों के बीच जा रही है. वहीं सपा ने राज्य में जनता के साथ पक्षपात का आरोप लगाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि विपक्षी पार्टियां कई इलाकों में एक दूसरे का ही वोट काटने की फिराक में हैं. जिससे बीजेपी के वोट बैंक पर कोई असर पड़ता नहीं दिखेगा.
कानून व्यवस्था और विकास को लेकर छिड़ी चुनावी जंग, सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान से सपा में मची भगदड़



