Umesh Pal Case: बसपा राजू पाल हत्याकांड का प्रमुख गवाह उमेश पाल अब इस दुनिया में नहीं है. 24 फरवरी को बदमाशों ने गोली मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मर्डर केस में अतिक अहमद, अशरफ़ सहित अन्य गुर्गों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस इस हत्याकांड में बदमाश सद्दाम की तलाश कर रही है. सद्दाम अशरफ का साला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, सद्दाम भारत छोड़कर दुबई भाग गया है.
बताया जा रहा है कि सद्दाम पश्चिम बंगाल के किसी एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर दुबई भाग गया. पुलिस ने सद्दाम पर 25 हज़ार का रखा है, अगर कोई भी व्यक्ति सद्दाम के बारे में पुलिस को सूचना देता है तो ये राशि उसे दी जाएगी. बरेली जेल में अशरफ़ जिस व्यक्ति से भी मिलना चाहता, सद्दाम फर्जी दस्तावेजों की मदद से मुलाकात का सारा प्रबंध करवाता.
सद्दाम ने बरेली के एक पॉश इलाके में रेन्ट पर घर ले रखा था. वह तीन सालों से इस घर में रह रहा था ताकि, अशरफ जब चाहे उसकी मुलाकात हो जाए. वहीं, घर के मालिक ने पुलिस को बताया था कि सद्दाम से मिलने एक लड़की भी आती थी. एक दिन जब उसने सद्दाम से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि प्रयागराज से उसकी फैमिली उससे मिलने आई है. हालांकि, पुलिस ने उस घर को सील कर दिया है.
वहीं, उमेश हत्याकांड में फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है. हत्याकांड में शामिल बदमाश साबिर के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह मुंबई भाग गया है. यूपी एसटीएफ की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. उमेश पाल मर्डर केस में अतीक की पत्नी शाइस्ता का भी नाम सामने आया है. शाइस्ता पर आरोप है कि उसने शूटरों को भगाने में मदद की. इसके लिए उसने सभी बदमाशों को अपनी ओर से पैसे दिए थे. अब न तो उमेश पाल जिंदा है और न ही अतीक अहमद और अशरफ, तीनों की हत्या कर दी गई है. उमेश की जहां 24 फरवरी को हत्या हुई, वहीं अतीक-अशरफ को तीन बदमाशों ने 15 अप्रैल को गोली मार दिया.