UP: त्यागी समाज से किसी को नहीं मिला BJP का टिकट

UP: त्यागी समाज से किसी को नहीं मिला BJP का टिकट

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नगर निकाय चुनाव में किसी त्यागी को टिकट न मिलने से त्यागी समाज भाजपा के विरोध में आ गया है. त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने त्यागी समाज से बीजेपी को वोट ना करने की अपील की है. उन्होंने त्यागी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खतौली उपचुनाव में जैसे भाजपा को पटखनी दी वैसे ही मेयर चुनाव में देनी है. दरअसल प्रदेश में निकाय चुनाव में टिकटों की घोषणा होने के साथ ही त्यागी समाज में बीजेपी के खिलाफ एक बार फिर से रोष देखने को मिल रहा है.

त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि मेरठ में 90 वार्ड में से किसी पर भी त्यागी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा भाजपा हमसे केवल वोट लेती है, लेकिन हम कोई भी टिकट नहीं देता, जबकि हमारे मजबूत दावेदार थे. सोमवार को त्यागी भूमिहार ब्राहमण समाज मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगेराम त्यागी ने मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा को खतौली का वक्त याद दिलाने का टाइम आ गया है. जो हाल खतौली में किया है वहीं नगर निकाय चुनाव में त्यागी समाज बीजेपी का करेगा.

भाजपा को खतौली का वक्त याद दिलाने का टाइम आ गया

मांगेराम त्यागी ने कहा कि यह ढीट सरकार है. यहां किसी की सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जैसा खतौली में हुआ वैसा ही इस बार निकाय चुनाव में करने का समय आ गया है और त्यागी समाज एकजुट होकर भाजपा को त्यागी समाज की ताकत बता दें.

‘सीएम और पीएम कौन सा फोन रखते हैं जो किसानों से बात नहीं होती’

मांगेराम त्यागी ने कहा कि भाजपा ने आखिरी समय तक त्यागी समाज को धोखे में रखा और हमारे लोगों में से किसी को भी एक भी टिकट नहीं दी. मांगेराम त्यागी ने कहा कि सीएम और पीएम कौन सा फोन रखते हैं जो किसानों से बात नहीं होती. उन्होंने कहा जो भी बोलने की कोशिश करता है उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा दी जाती है. मांगेराम त्यागी ने यह भी कहा कि वह त्यागी समाज से अपील करते हैं कि जो भी त्यागी समाज से चुनाव लड़ रहा हो उसको सपोर्ट करें और साथ ही बीजेपी को छोड़कर सपा ,बसपा ,कांग्रेस किसी को भी वोट दें और त्यागी समाज बीजेपी को हराने का काम करें.

मांगेराम त्यागी ने कहा कि भाजपा समझती है कि त्यागी समाज उनका बंधुआ मजदूर है. उन्होंने कहा कि मुरादनगर से 5800 वोट वाले को टिकट दिया गया. जबकि त्यागी बिरादरी के 17000 से ऊपर वोट हैं उनको नजरअंदाज किया गया. मांगेराम त्यागी ने यह भी कहा कि त्यागी समाज अपना प्लेटफार्म बनाकर चुनाव लड़ेगा और 2024 के चुनाव से पहले एक बड़ी पंचायत भी करेगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले त्यागी समाज अपना प्लेटफार्म बनाएगा और अपने प्रत्याशियों को लड़ाएगा.


 ac1os4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *