UP: सुलतानपुर जिले में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

UP: सुलतानपुर जिले में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

सुलतानपुर: जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो मासूम सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गोसाईगंज के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र रावत ने मंगलवार को बताया कि वासुपुर गांव में अजय कुमार दुबे की दो पुत्रियां खेल रही थीं और वे खेलते-खेलते घर के सामने तालाब के पास पहुंच गई।

रावत ने बताया कि श्रीयांशी (पांच) एवं प्रियांशी (तीन) नाम की ये दोनों बहनें अचानक तालाब में गिर गईं, जिससे दोनों की डूबने मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Required fields are marked *