New Delhi: शोएब मलिक ने कहा- सानिया को कर रहा हूं मिस, बेटे से रोजाना होती है बात

New Delhi: शोएब मलिक ने कहा- सानिया को कर रहा हूं मिस, बेटे से रोजाना होती है बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वे उन्हें मिस कर रहे हैं. काफी समय से भारतीय टेनिस स्टार सानिया और शोएब मलिक के रिश्तों में कड़वाहट की खबरें आ रही हैं. हालांकि दोनों की ओर से इस पर कभी भी कुछ साफ-साफ नहीं कहा गया. लेकिन अब शोएब ने काफी चीजें साफ कर दी हैं. 2010 में सानिया और शोएब मलिक की शादी हुई. इसके बाद दोनों दुबई में साथ में रहते थे. उनके एक बेटा इजहान भी है.

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से रिश्ते खराब को लेकर कहा, ईद के दिन साथ में होते तो अच्छा होता. लेकिन काम के कारण हम साथ नहीं है. उनके आईपीएल को लेकर अपने काम हैं. हां, लेकिन हमेशा की तरह प्यार-मोहब्बत अभी भी है, लेकिन उन्हें मिस जरूर कर रहा हूं. शादी के पहले घरवालों को मिस करते थे और अब 2 परिवार हैं. लेकिन काम के कारण ऐसा होता है.

बेटे से रोजाना होती है बात

बेटे इजहान को लेकर शोएब मलिक ने कहा कि उस पर माता और पिता की ओर से करियर को लेकर कोई दबाव नहीं है. दिन में उससे 2 बार बात हो जाती है. लेकिन अगर उसके मतलब की बात करेंगे तभी. नहीं तो कहता है बाद में बात करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे देखकर बेटा कहता है कि क्रिकेटर बनूंगा जबकि वाइफ को देखकर कहता है टेनिस खेलूंगा. लेकिन उसे बैडमिंटन पसंद है.

मालूम हो कि सानिया मिर्जा ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. उन्हें महिला आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मेंटॉर दी गई थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *