नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है, उसके बारे में सभी जानते हैं. धोनी एक असाधारण कप्तान हैं. उन्होंने भारत के लिए आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं. दुनिया का कोई भी कप्तान यह नहीं कर पाया है. आईपीएल में भी धोनी चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जितवा चुके हैं. धोनी की कप्तानी, बैटिंग, फिनिशिंग स्टाइल, मैदान पर कूल अंदाज के साथ-साथ धोनी डीआरएस के लिए भी जाने जाते हैं. बहुत ही कम ऐसा हुआ होगा, जब धोनी डीआरएस लिया हो और वह फेल हो गया हो. धोनी की इस खूबी के कारण फैन्स DRS को ‘धोनी रिव्यू’ सिस्टम के नाम से भी जानते हैं. कोलकाता के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में धोनी के एक बार फिर से डीआरएस लिए और दोनों बार यह सीएसके पक्ष में साबित हुए. एक बार तो ऐसा मौका भी आया, जब विरोधी टीम के कप्तान नितीश राणा भी हैरान रह गए थे.
यह वाकया कोलकाता नाइट राइडर्स की पारे के 18वें ओवर में हुआ था. तुषार पांडे की गेंद पर डेविड विसे के पैड्स पर लगी. तुषार पांडे एलबीडबल्यू की अपील की. कप्तान एमएस धोनी सहित पूरी सीएसके टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया, लेकिन धोनी ने तुरंत ही डीआरएस की अपील कर दी. गेंद डेविड विसे की जांघ पर लगी थी, जिसके कारण अंपायर को विश्वास हो गया था कि गेंद स्टंप के ऊपर से गई होगी. लेकिन जब रीप्ले दिखाया गया तो गेंद लेग स्टंप से टकराती दिखी और इसलिए फैसला पलट दिया गया. इस वाकये से डेविड विसे शॉक्ड हो गए और केकेआर के कप्तान नितीश राणा भी हैरान रह गए.
इससे पहले जब चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग चल रही थी. उस वक्त अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए आए थे. कुलवंत खेजरोलिया ने पांचवीं गेंद धोनी को फुलटॉस डाली. धोनी ने इस पर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया. इस पर धोनी ने डीआरएस लिया. धोनी का रिव्यू सही निकला और फ्री हिट मिल गई.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए ईडन गार्डन्स पर 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर बनाया. मैच में रहाणे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली. रहाणे की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे ने भी फिफ्टी जड़ी. दुबे ने 56 और कॉनवे ने 50 रन की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केकेआर ने अपने दोनों ओपनरों को दो रन के स्कोर पर ही खो दिया था. कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर भी लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए. जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने यहां से कदम आगे बढ़ाए और पांचवें विकेट के लिए महज 37 गेंदों में 65 रन जोड़े. अंत में मेजबान टीम के लिए लक्ष्य बहुत ज्यादा साबित हुआ और उसे 49 रन से हार का सामना करना पड़ा.