IPL 2023: ऑरेंज कैप में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला, सिराज-अर्शदीप भी टॉप पर, आरसीबी के कप्तान आगे

IPL 2023: ऑरेंज कैप में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला, सिराज-अर्शदीप भी टॉप पर, आरसीबी के कप्तान आगे

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 7 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. वहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक 405 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें, तो यहां भारत के मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के बीच रोचक जंग है. दोनों ने ही अब तक 13-13 विकेट लिए हैं.

ऑरेंज कैप की बात करें, तो फाफ डुप्लेसी ने अब तक 7 पारियों में 68 की औसत से 405 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 165 का है. अन्य कोई बल्लेबाज 350 रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. टॉप-5 में 3 विदेशी हैं. यानी रन बनाने के मामले में विदेशी खिलाड़ी आगे हैं. सीएसके से खेल रहे डेवॉन कॉनवे 314 रन के साथ दूसरे, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 285 रन के साथ तीसरे, आरसीबी के विराट कोहली 279 रन के साथ चौथे और सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ 270 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

सिराज के पास है पर्पल कैप

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अब तक 7 मैच में 15 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. पर्पल कैप उन्हीं के पास है. पंजाब किंग्स से खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 7 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 3 गेंदबाजों ने 12-12 विकेट लिए हैं. इसमें राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के राशिद खान और सीएसके के तुषार देशपांडे शामिल हैं.

आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर है. 5 अन्य टीमों के एक समान 8-8 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण राजस्थान रॉयल्स दूसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे, गुजरात टाइटंस चौथे, आरसीबी 5वें और पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है.


 5bxsrn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *