Vivo ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले, खूबसूरत लुक

Vivo ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले, खूबसूरत लुक

नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ने नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है. Vivo Y78+ 5G कई धांसू फीचर्स से लैस है. कंपनी की Y सीरीज लाइन-अप में यह पहला स्मार्टफोन है जो कर्व्ड-एज डिस्प्ले के साथ आया है. हैंडसेट कई और फीचर्स भी हैं, जैसे OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज़ चिप और 44W चार्जिंग सपोर्ट.

इस फोन को फिलहाल चीन के बाजार में ही लॉन्च किया गया है. वीवो वाई78+ 5जी में 6.78 इंच की बड़ी ओएलईडी स्क्रीन है, जो 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट, 105 प्रतिशत एनटीएससी कलर गैमट, 8000000:1 ऑफर करता है. कंट्रास्ट रेशियो, और ब्राइटनेस के 1,00 निट्स इस फोन में मिलते हैं. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.

रियर कैमरा 50MP

पीछे की तरफ, Y78+ 5G में OIS-50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा यूनिट है. Y78+ नवीनतम Android 13 OS के साथ टॉप पर OriginOS OS 3 UI के साथ आता है. Y78+ को पावर देने के लिए, वीवो ने इसे स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस किया है. यह 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. Y78+ में 4,500mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

5G कनेक्टिविटी

Y78+ 5G अन्य सुविधाओं जैसे डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है. Vivo Y78+ 5G तीन अलग-अलग वेरिएंट में आता है.


 nxrw7a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *