पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने तीखे कटाक्षों और बयानों के लिए जाने जाते हैं , भरी महफ़िल सामने वाले को फिट और हिट दोनो कर देना नरेश अग्रवाल का अंदाज माना जाता है । खास ज़ाहिर है कि बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए मधुर मिश्रा का नाम नरेश अग्रवाल और उनके बेटे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल फर्स्ट च्वाइस नही था पर च्वाइस वाले नाम का भाजपा संगठन के साथ ताल मेल भरपूर ना बैठ पाने के चलते अंततः मधुर मिश्रा के नाम पर सहमति दे दी गयी पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल और मंत्री नितिन अग्रवाल के द्वारा ।
जिन बातों की टीस कहीं न कहीं थी मधुर मिश्रा से उन बातों को अपने ही अंदाज में ना केवल मंत्री नितिन अग्रवाल ने जाहिर किया कल के सम्मेलन में बल्कि नरेश अग्रवाल ने तो कटाक्षों की झड़ी लगा दी और कह दिया कि यद्यपि मधुर नालायक हैं , ये डीएम के आगे प्लेट लेकर खड़े रहते हैं , डीएम इनके आगे प्लेट लेकर खड़ा रहे तब माने इन्हें हम नगरपालिका अध्यक्ष , इस बार ये गलती ना करना ।
पक्ष में वोट की अपील और सामने वाले को अपने ही अंदाज में अपना सीधा संदेश दे देना ये नरेश अग्रवाल का स्टाइल रहा है हमेशा से , ताकि सनद रहे वाला टिपिकल नरेश स्टाइल ।