अपराधियों से किया इलू इलू तो दौड़ा कर मारेगी जनता , योगी के मंत्री का अखिलेश यादव को संदेश

अपराधियों से किया इलू इलू तो दौड़ा कर मारेगी जनता , योगी के मंत्री का अखिलेश यादव को संदेश

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने हरदोई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक एक सीधा संदेश पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव अपराधी और माफियाओं के साथ इलू इलू करते रहे तो आगे आने वाले चुनाव में जनता उनको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी और समाजवादी पार्टी के लोग वोट भी नहीं मांग पाएंगे।  यही नहीं उन्होंने अतीक अहमद का बिना नाम लिए दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर रहना पसंद करते हैं क्योंकि उनको पता है कि उनकी जान उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर ही सुरक्षित है अगर यूपी में आ गए तो किसी ना किसी तरीके से उनके पापों की सजा यहां की जनता और कानून  व्यवस्था देगी जेपीएस राठौर आज रात स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे

हरदोई के सियाराम गठबंधन धर्मशाला में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव को भरे मंच से सीधे संदेश दिया , उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से आए तब से एक भी दंगा पूरे प्रदेश में कहीं नहीं हुआ और जिस तरह से दंगाइयों को ठीक करने का काम ठिकाने लगाने का काम चल रहा है आज मैं पूछना चाहता हूं अगर किसी अपराधी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है तो आखिर इनके पेट में दर्द क्यों होने लगता है ऐसी सहानुभूति अपराधी माफियाओं से क्यों हो रही है मैं कहना चाहता हूं अखिलेश यादव जी आप इसी तरीके से अपराधियों और माफियाओं के साथ इलू इलू करते रहे तो आगे आने वाले चुनाव में जनता आपको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगी वोट नहीं मांग पाएंगे समाजवादी पार्टी के लोग

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अतीक अहमद का बिना नाम लिए एक बार फिर अपराधियों को माफियाओं को चेतावनी देते हुए माफियाओं से इनकाउंटर और हत्या को सही बताने पर जोर देते हुए कहा--आज जब बात चलती है कोई पंजाब की जेल में बंद होता है कोई साबरमती जेल में बंद होता है तो डरता है थरथराता आता है कि कहीं उत्तर प्रदेश में जाना ना पड़े जिस उत्तर प्रदेश में कभी उद्योगपति आना नहीं चाहते थे आज उस उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया नहीं आना चाहते हैं उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर रहना पसंद करते हैं उनको पता है कि उनकी जान उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर ही सुरक्षित हो सकती है उत्तर प्रदेश में अगर आ गए तो किसी न किसी तरीके से उनके पापों की सजा जरूर यहां की जनता देगी यहां की कानून व्यवस्था देगी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में जो अमन चैन और शांति है उसके लिए आप सब लोगों ने लगातार भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है।




 i4w8cx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *