सचिन तेंदुलकर ने याद किए पुराने दिन, शतक जड़ा तो अखबार वालों ने नहीं छापी तस्वीर

सचिन तेंदुलकर ने याद किए पुराने दिन, शतक जड़ा तो अखबार वालों ने नहीं छापी तस्वीर

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बेशक विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपने नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स किए हैं, जो शायद ही कोई दूसरा बल्लेबाज दोहरा पाएं. हर कोई सचिन की प्रतिभा से वाकिफ था. लेकिन सचिन तेंदुलकर की लाइफ में एक ऐसा भी समय आया था, जब वह एक छोटी सी बात पर नाराज हो गए थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक स्टेज शो में किया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा अपलोड किए गए एक विडियो में सचिन तेंदुलकर ने बताया कि स्कूल क्रिकेट में उन्होंने पहला शतक बनाया था. लेकिन उनकी तस्वीर अखबार में नहीं छपी थी और वह नाराज हो गए थे. सचिन ने कहा, “अखबार में मेरी सेंचुरी की खबर मेरी तस्वीर के बिना ही छपी थी. मैं काफी नाराज हो गया था. मेरे दोस्त भी मुझे चिढ़ाने लगे थे कि सबकी फोटो छपती है, लेकिन तेरी नहीं छपती. इसके बाद इस बारे में मैंने घर वालों से बातचीत की.”

सचिन ने आगे कहा, “मैंने जब यह बात घरवालों को बताई, तो उन्होंने कहा कि इस बार नहीं आया तो कोई बात नहीं अगली बार आएगा. भले उन्होंने मुझे यह कहा लेकिन मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मेरी फोटो क्यों नहीं छपी? मेरे पिताजी को काफी बधाईयां मिल रही थी. लोग कह रहे थे आप तो बेहद खुश होंगे. फिर मेरे पिता कहा करते थे, “मैं तो खुश हूं लेकिन अखबार में तस्वीर नहीं छपने पर वह नाराज है.

चंद दिनों के बाद छपी तस्वीर

सचिन ने बताया कि मेरी नाराजगी पिता के दोस्तों के बीच फैल गई. एक शख्स को यह बात जब पता चली तो उन्होंने कहा कि बड़े भाई के हाथों फोटो भिजवाओ मैं जुगाड़ लगाता हूं. इस घटना के कुछ दिन बाद अखबार में मेरी एक बड़ी सी फोटो के साथ एक बड़ा सा आर्टिकल लिखा गया था. मैं बहुत खुश हुआ था.


 9766tg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *