नई दिल्ली; आईपीएल (IPL 2023) में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. कभी वह अपनी आक्रामक बैटिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं तो कभी अपनी शानदार कीपिंग से सभी को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही कुछ पिछले 2 मैच में देखने को मिला, जब धोनी विकेट के पीछे से बेहद तेज नजर आए थे. लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) को इस चीज का सम्मान नहीं मिला, जिसकी भड़ास माही ने निकाल दी है.
धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे से 2 शानदार कैच लपके थे. दोनों कैच काफी ऊंचे थे, उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को अच्छी कॉल से रोका और कैच लपक लिया. वहीं, हैदराबाद के खिलाफ भी माही ने एडेन मार्करम का एक शानदार कैच पकड़ा साथ ही एक शानदार स्टंपिंग भी की थी. पिछले 2 मैच में शानदार कैच के बावजूद धोनी को बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिला, जिसे लेकर सीएसके कप्तान ने चुप्पी तोड़ी है.
अब मैं बूढ़ा हो गया हूं- एमएस धोनी
मैच के बाद धोनी से पूछा गया कि वह विकेट के पीछे अभी भी इतने तेज कैसे हैं? जिसपर धोनी ने कहा, ‘इसके बावजूद मुझे बेस्ट कैच अवॉर्ड नहीं मिला है. मैं गलत पोजीशन में था और इस तरह के कैच इसी गलत पोजीशन में पकड़ सकते हैं. हम ग्लव्स पहनते हैं तो लोगों को लगता है कैच लेना आसान है लेकिन मेरे मुताबिक यह काफी अच्छा कैच था. काफी समय पहले राहुल द्रविड़ कीपिंग करते थे. उन्होंने भी ऐसा ही कैच पकड़ा था. अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और इसे मानने में मुझे झिझक नहीं है.’
आईपीएल 2023 में सीएसके की शुरुआत हार से हुई थी. लेकिन उसके बाद धोनी की टीम ने शानदार वापसी की. सीएसके ने 6 मैच में 4 मैच अपने नाम किए हैं. इसी के साथ टीम ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है