चंडीगढ़: क्रिकेट उनका हमेशा से पहला प्यार रहा है. यही कारण है की ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद भी दिल में क्रिकेट के लिए खास जगह बनी रही और अब अमेरिकन प्रीमियर क्रिकेट लीग (American Premiere T20 League) में ऑस्ट्रेलिया की टीम के मालिक बने. हम बात कर रहे है चंडीगढ़ के मुनीश सोनी (Munish Soni) और अमित सोनी (Amit Soni) . दोनो भाई बेशक बड़े प्लेयर नही बन पाए लेकिन लाखो डॉलर इनामी राशि वाली लीग में एक टीम के मालिक बन गए. ये लीग 19 दिसंबर से शुरू होगी और 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
दोनो भाइयो की कहानी चंडीगढ़ के सेक्टर 19 के मैदान से शुरू होती है. आम बच्चों की तरह क्रिकेट की शुरुआत की, युवराज सिंह के साथ भी खेले, हरियाणा से स्टेट लेवल खेलने का मौका मिला. लेकिन आगे नही जा पाए. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख किया और वही के हो के रह गए. लेकिन वीकेंड पर मैच खेलना जारी रहा.
सिडनी को अपनी कर्मभूमि बना चुके मुनीश सोनी ने इन दिनों चंडीगढ़ आए हुए है. अमेरिकन लीग में टीम खरीदने का प्लान उनके दोस्त और एक साथ खेले गुलरेज खान की वजह से बना. गुलरेज लीग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हैं. वैसे भी हमारे समय में इस तरह की लीग नही थी, ना इतने मौके मिलते थे. हमने लीग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ली है और इसमें कोई भी प्लेयर खेल सकता है. भारत के कई प्लेयर्स से हमारी बात चल रही है. हमे उम्मीद है की आने वाले समय में अमेरिका में क्रिकेट और लोकप्रिय होगा और इसमें सबसे बड़ा योगदान भारत का रहेगा.