नई दिल्ली: ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जैक डॉर्सी (jack dorsey) ने ब्लूस्काई (Bluesky) ऐप लॉन्च कर दिया है. इसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के अल्टरनेटिव ऑप्शन के रूप में बाजार में उतारा गया है. ट्विटर ने लोगों के अकाउंट से आज ही लीगेसी ब्लू टिक हटाए हैं. अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ट्विटर को पैसे देने होंगे. माना जा रहा है कि ब्लू स्काई मौजूदा माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि ब्लूस्काई ऐप अभी भी टेस्टिंग मोड में है और इस पर कंपनी तेजी से काम कर रही है.
आज ही एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “आज का दिन कई मायनों में बहुत बढ़िया है.” लेकिन एलन मस्क का दिन खराब करने वाली खबर जल्द ही आ गई. माना जा रहा है कि ट्विटर से उबे यूजर्स अब ब्लूस्काई की और जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह एलन मस्क के लिए परेशानी वाली बात होगी.
ब्लूस्काई ऐप को सिर्फ एक इनवाइट कोड (OTP) के साथ एक्सेस किया जा सकता है. ऐप का इंटरफेस बहुत आसान है. 256 वर्ड्स की एक पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर यूजर क्लिक कर सकते हैं. पोस्ट में फोटो भी शामिल हो सकती है. ब्लूस्काई यूजर्स अपने अकाउंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक भी कर सकते हैं. ऐप के नेविगेशन के लिए इसमें नीचे के साइड में एक सर्च का भी ऑप्शन दिया जाएगा.
ज्यादा ऑप्शन देने का दावा
जैक डॉर्सी की वेबसाइट ने का कहना है कि ब्लूस्काई ऐप सोशल नेटवर्किंग के लिए नई नींव साबित होगा. ऐप यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा फ्रीडम देगा. यूजर को अपने अनुभव शेयर करने का ऑप्शन देने का दावा भी वेबसाइट पर किया गया है.
कैसा है ब्लूस्काई ऐप?
यूजर इंटरफेस के मामले में ब्लूस्काई ट्विटर जैसा ही दिखाई देता है. ट्विटर की तरह इसमें भी यूजर्स अकाउंट्स को ब्लॉक, शेयर और म्यूट किया जा सकता है. एक अन्य टैब में यूजर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ट्विटर जहां ‘What’s happening?’ पूछता है तो वहीं ब्लूस्काई ‘What’s up?’ कहता है. अभी ब्लूस्काई ऐप के 20 हजार एक्टिव यूजर हैं.