New Delhi: Pawan Khera बोले- पुलवामा हमले पर हुए नये खुलासे, फिर भी सरकार चुप है

New Delhi: Pawan Khera बोले- पुलवामा हमले पर हुए नये खुलासे, फिर भी सरकार चुप है

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर नये खुलासे हुए है पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है कि पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक जी ने जो खुलासा किया, उस पर सरकार कुछ बोले। लेकिन मोदी सरकार चुप है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हैरानी है कि साहेब को सत्यपाल मलिक जी के पीछे CBI छोड़ने में 10 दिन कैसे लग गए? उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे सोच रहे थे कि उन्हें उसे बुलाना चाहिए या नहीं?

कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्यपाल मलिक जी ने जब PM से गोवा के भ्रष्टाचार पर बात रखी तो एक्शन गोवा CM पर नहीं बल्कि मलिक जी पर हुआ। उन्होंने कहा कि जब सत्यपाल जी ने राममाधव का नाम लिए बिना 2021 में भ्रष्टाचार की बात रखी, तब भी CBI ने पूछताछ मलिक जी से की। दरअसल, अब ये संदेश CBI के मार्फत दिया जा रहा है कि- तुम चुप रहो। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी कहते हैं- डरो मत। इस सरकार के 9 साल जिस तरह से गुजरे हैं, जिस तरह की नीतियां बनाई गई हैं; ऐसे में कई बातें हैं जो सरकार छिपाना चाहती है। लेकिन अब कई लोग ये बातें बताना चाहते हैं। आने वाले दिन लोकतंत्र के लिए अच्छे होने वाले हैं।

खेड़ा ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग थे जो अपने सिद्धांत भूल गए। उन्होंने कहा कि एक पिक्चर आई थी साहिब बीबी और ग़ुलाम उसका सीक्वल बनना चाहिए साहिब, कोठी और ग़ुलाम। कोठी से जिसे इतना मोह हो जाए कि आप 50 साल जिस विचारधारा के लिए लड़ते रहे उसी से समझौता कर लें। ऐसे लोगों को राहुल गांधी से सीखना चाहिए। 


 ncmzin
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *