New Delhi: RCB के खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, टीम के होटल में थे तीन हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

New Delhi: RCB के खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, टीम के  होटल में थे तीन हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली व अन्य खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे थे वहां कुछ हिस्ट्रीशीटर भी ठहरे थे। इस तरह अपराधियों द्वारा खिलाड़ियों के होटल में रुकने को सुरक्षा में बड़ी सेंध के तौर पर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स की टीम जिस होटल में ठहरी थी वहां तीन हिस्ट्री शीटर भी ठहरे हुए थे। इन आरोपियों ने भी उसी होटल में कमरे  बुक किए थे जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ठहरी थी। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर फायरिंग समेत कई अन्या मामलों में केस दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के आईटी पार्क पुलिस ने इन अपराधियों को आईपीएल टीम के होटल से ही हिरासत में लिया है। बता दें कि बैंगलोर की टीम ने हाल ही में यानी 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला है। इस मुकाबले के बाद विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईटी पार्क स्थित बड़े होटल में रुकी थी। जानकारी में सामने आया कि आरसीबी की टीम चौथी और पांचवी मंजिल पर रुकी थी। जबकि जिन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो सभी होटल की तीसरी मंजिल पर रुके हुए थे।

पुलिस इन आरोपियों की पहचान अंतर्राष्ट्रिय सट्टेबाजों के तौर पर भी कर रही है। इन तीनों का सामान चेक करने के अलावा होटल बुकिंग में दिए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई है। इन सभी सामानों में टीम को कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है, जिसके बाद इन पद 107/51 के तहत कार्रवाई होगी। इन सभी को एसडीएम कोर्ट में भी पेश किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक मोहित भारद्वाज है जिसे की पहले डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल चंडीगढ़ ने गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि वो गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और दीपक टीनू का साथी है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई थी।

Leave a Reply

Required fields are marked *