नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 29वां मुकाबला 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले से पूर्व धोनी एंड कंपनी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. सीएसके के अनुभवी ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक बार फिर फिट हो गए हैं और मैदान में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.
हैमस्ट्रिंग से परेशान थे दीपक:
दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच आठ अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उनका चोट एक बार फिर से उभर गया था. जिसकी वजह से वह टीम के लिए कुछ मुकाबलों में अनुपलब्ध रहे. लेकिन अब वह एक बार फिर से फिट हो गए हैं और बीते गुरुवार को उन्होंने मैदान में प्रैक्टिस भी की.
मेगा नीलामी में सीएसके ने 14 करोड़ की धनराशि में चाहर को खरीदा:
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दीपक चाहर को मेगा नीलामी में 14 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च करते हुए अपने साथ जोड़ा है. लेकिन पिछले साथ चोटिल होने की वजह से वह एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. वहीं जारी सीजन में उन्होंने शुरूआती तीन मुकाबलों में तो शिरकत की, लेकिन उसके बाद से चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं.
दीपक चाहर का आईपीएल करियर:
बात करें दीपक के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक 66 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 30.78 की औसत से 59 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर चार विकेट है. वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 12 पारियों में 11.29 की औसत से 79 रन बनाए हैं.