मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जब टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो कोई भी उन्हें ‘लंबी रेस का घोड़ा’ नहीं मान रहा था लेकिन लगातार सीखने की ललक हैदराबाद के इस खिलाड़ी को बेहद खास बनाती है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया और आज तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे समय जब जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के कारण क्रिकेट से बाहर हैं और मो. शमी 30 वर्ष की उम्र को पार कर चुके हैं, सिराज तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारत के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं.
टेस्ट क्रिकेट के अच्छे बॉलर तो सिराज है हीं, इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने अपनी उपलब्धियों में एक और तमगा उस समय जड़ा जब वे वनडे के नंबर वन बॉलर घोषित किए गए. टी20 क्रिकेट भी सिराज इन दिनों न सिर्फ लगातार विकेट ले रहे हैं बल्कि अपने इकोनॉमी रेट को भी बेहतर किया है. पहले से ज्यादा सटीक गेंदबाजी कर रहे सिराज आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस समय पर्पल कैप की रेस में नंबर वन पर हैं.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरकी ओर से खेलते हुए सिराज ने अब तक छह मैचों में 13.41 के औसत और 6.70 की इकोनॉमी से 12 विकेट हासिल किए हैं. IPL के गुरुवार के मुकाबले में पंजाब किंग्स पर 24 रन की जीत के बाद RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिराज से बातचीत का वीडियो ट्वीट किया है. इस बातचीत में उन्होंने क्रिकेट के अपने सफर के बारे में बात की है.
बैटिंग केवल टेनिस बॉल से करता था’
आईसीसी रैंकिंग में वनडे का नंबर वन बॉलर बनने की फीलिंग को शेयर करते हुए उन्होंने कहा,’सोचा नहीं था कि नंबर वन बनूंगा. परफार्मेंस होता गया.लिस्ट आई कि नंबर वन हूं. बहुत खुशी की बात हुई है, नंबर वन बनकर मजा आया.’ इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि यह केवल नंबर है, जो फील्ड पर करना है, बॉलिंग करना है, वह सेम रहेगा. इस सवाल कि आपने शुरुआत बैटिंग से की फिर बॉलर कैसे बने, सिराज ने कहा,’बैटिंग केवल टेनिस बॉल में करता था फिर सोचा कि बॉलिग करते है. फील्ड पर आया तो डेल स्टेन को देखा और फॉलो किया. उस समय मुझे आउट स्विंग, इन स्विंग.. कुछ पता नहीं था. केवल यही था कि तेज डालना है बॉल, जगह पर गिरे या न गिरे.’उन्होंने बताया कि खेलता गया तो धीरे धीरे नॉलेज आता गया. इसके बाद परफार्मेंस करने लगा, रणजी ट्रॉफी में सिलेक्ट हुआ तो फर्स्ट मैच में एक ही विकेट मिला.
खुद को सलमान का फैन बताया
सिराज ने कहा, ‘कभी सोचा नहीं था कि इंडिया खेलूंगा, अगर सोचता तो शायद यहां नहीं रह पाता.’ क्या कोच कहते हैं कि विकेट लेने के बाद इतना सेलिब्रेट मत करो, सिराज ने कहा, ‘हां, सनी भाई और हमारे ट्रेनर भी बोलते हैं कि सेलिब्रेशन में इंजुरी के चांस रहते हैं इसलिए थोड़ा इसके अवाइड करो. मैं रोनाल्डो की स्टाइल में सेलिब्रेट करता हूं तो कभी पैर ट्विस्ट होता है.’
अभी तो शादी के लिए डांट पड़ रही
एक अन्य सवाल पर उन्होंने बताया कि इस समय घर में शादी को लेकर डांट पड़ रही है. सलमान खान के फैन हैं या शाहरुख खान के , सिराज ने तपाक से कहा-सलमान भाई लेकिन डॉयलाग मत पूछना.स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में सिराज ने कहा कि हेयर स्टाइल, दाढ़ी, शूज, टीशर्ट-जींस, परफेक्ट रहना चाहिए.
‘टीम में सबसे अच्छे डांसर विराट भाई’
एक अन्य सवाल पर सिराज ने कहा कि शूज और कपड़े मैं बिना सोचे खरीद सकता हूं, घड़ियों का भी बेहद शौकीन हूं. उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘मेरी बेस्ट बिरयानी हैदराबाद की है जो मेरी मां बनाती है. होम मेड बिरयानी.’ टीम में सबसे अच्छा डांसर कौन है, इस सवाल पर सिराज ने विराट कोहली का नाम लिया.