KKR के लिए चिंता का सबब बनी इंग्लिश बैटर की स्ट्राइक रेट, बेहद धीमी गति से बना रहा है रन

KKR के लिए चिंता का सबब बनी इंग्लिश बैटर की स्ट्राइक रेट, बेहद धीमी गति से बना रहा है रन

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए कुछ खास नहीं हुआ है. हाल यह है कि टीम अपने शुरूआती छह मुकाबलों में दो जीत एवं चार हार के बाद चार अंक (+0.214) लेकर अंकतालिका में आठवें पायदान पर काबिज है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रहमनुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लिश बैटर जेसन रॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. यही नहीं मैच के दौरान वह काफी धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए जो टीम के लिए चिंता का सबब बन गई है.

दिल्ली के खिलाफ धीमे दिखे रॉय:

आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच गुरुवार को दिल्ली में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश बैटर जेसन रॉय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उन्होंने 39 गेंद में 43 रन की पारी खेली. लेकिन टीम को जैसी विस्फोटक शुरुआत की उनसे उम्मीद थी वह दिलाने में नाकामयाब रहे. दिल्ली के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट महज 110.26 का रहा, जो टी20 प्रारूप के लिहाज से बेहद ही सोचनीय है.

यही नहीं अगर उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर दौड़ाएं तो यहां भी उनका स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में कुल 14 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 31.0 की औसत से 372 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.53 का रहा है. आईपीएल में उनके नाम दो अर्द्धशतक दर्ज है.

Leave a Reply

Required fields are marked *