New Delhi:डेटिंग ऐप पर फोटो से ज्यादा ये जानकारियां छुपाएं, कोई स्टॉकर परेशान नहीं कर पाएगा

New Delhi:डेटिंग ऐप पर फोटो से ज्यादा ये जानकारियां छुपाएं, कोई स्टॉकर परेशान नहीं कर पाएगा

Tricks to Protect Privacy on Dating Apps: ऑनलाइन डेटिंग. सुनने में ये शब्द जितना रिस्की और अनिश्चितताओं से भरा लगता है, असल में उतना है भी. आपको नहीं पता है कि स्क्रीन की दूसरी तरफ बैठा व्यक्ति कैसा है और किस इंटेंशन से आपसे बात कर रहा है. तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके ब्लैकमेल करना, लोकेशन ट्रैक करके स्टॉकिंग ये सब डेटिंग ऐप्स से जुड़े खतरे हैं. तो चलिए जानते कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप डेटिंग ऐप्स पर अपनी प्राइवेसी सुनिश्चित कर सकते हैं.

डेटिंग ऐप प्रोफाइल में अपना पता और फोन नंबर बिल्कुल न डालें. फोटोज़ का खास ध्यान रखें. जो तस्वीरें आप पोस्ट करें उसमें इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर या ऑफिस का पता या कोई लैंडमार्क न दिख रहा हो. ये भी ध्यान में रखें कि फोटो पर आपका कोई नेमटैग या कोई ऐसी जानकारी न हो जिससे आपको ट्रैक किया जा सके.

अपनी प्रोफाइल को सोशल मीडिया से लिंक न करें. सोशल मीडिया पर अमूमन आपसे वो लोग जुड़े होते हैं जिन्हें किसी न किसी तरीके से आप जानते हैं. पर सोशल मीडिया पोस्ट्स में आपसे जुड़ी वो जानकारियां भी होती हैं जिनका डेटिंग ऐप पर मौजूद स्कैमर्स गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे आपके ऑफिस का पता, आपके सोशल मीडिया कॉन्टैक्ट्स, आपके घर का पता आदि.

केवल उन्हीं लोगों को राइट स्वाइप करें जिनकी प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर वेरिफाइड दिख रही हो. वेरिफाइड प्रोफाइल्स से कम से कम आप ये एन्श्योर कर सकते हैं कि स्क्रीन के पीछे बैठा व्यक्ति वही है जो प्रोफाइल में आपको दिख रहा है.

प्राइवेट मोड का इस्तेमाल करें. जब आप अपनी प्रोफाइल प्राइवेट मोड में डालते हैं तो आपकी प्रोफाइल केवल उन लोगों को दिखती है जिन्हें आपने लाइक किया है. यानी पहले आप लोगों को लाइक करते हैं, फिर उन्हीं लोगों को आपकी प्रोफाइल दिखती है, वो आपकी प्रोफाइल देखकर आपको मैच या अनमैच कर सकते हैं.

किसी भी व्यक्ति से जब पहली बार मिलें तो घर से पिक करने के उनके ऑफर को शालीनता से मना कर दें. आप उनसे किसी पब्लिक प्लेस में मिलें. मिलने के बाद भी जब तक व्यक्ति आपको सही न लगे, तब तक उसे अपना पता न बताएं


 neqrll
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *