New Delhi: योगी, केजरीवाल, अमिताभ समेत कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जानें कैसे पा सकते हैं वापस

New Delhi: योगी, केजरीवाल, अमिताभ समेत कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जानें कैसे पा सकते हैं वापस

Twitter Removes Blue Tick: ट्विटर को सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देने वाले यूजर्स के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया गया है. जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है उनमें कई दिग्गज शामिल हैं. ब्लू टिक हटाए जाने वालों में से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने यूजर्स को फ्री में मिलने वाले ब्लू टिक को हटा दिया है. अब ब्लू टिक देने के लिए ट्विटर अपने यूजर्स से मंथली चार्ज ले रही है. ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब यूजर्स को ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि प्लेटफॉर्म पर फ्री ब्लू टिक की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2023 तक ही है.

योगी, केजरीवाल समेत कई राजनेताओं के ब्लू टिक हटे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. ट्विटर ने सभी अकाउंट से 20 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद ब्लू टिक हटाया है.

नए नियम के लागू होने के बाद ट्विटर पर कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. इनमें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के अकाउंट भी शामिल हैं. इनके अकाउंट से 21 अप्रैल को ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है.

कोहली, धोनी और रोहित शर्मा के हैंडल से भी उड़ गए ब्लू टिक

ट्विटर ने खिलाडियों और सेलिब्रिटीज के अनपेड अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया है. इनमें क्रिकेटर एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल समते कई खिलाडियों के हैंडल शामिल हैं.

वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात करें तो अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के ट्विटर हैंडल से अब ब्लू टिक गायब हो चुके हैं.

कैसे वापस पा सकते हैं ब्लू टिक?

आपको बता दें कि ट्विटर अब केवल उन अकाउंट्स को वेरिफाइड ब्लू टिक दे रही है जो सब्सक्रिप्शन चार्ज का भुगतान कर रहे हैं. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कई ट्विटर कई एक्सक्लूसिव सुविधाएं भी दे रहा है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का भुगतान करके 10,000 करैक्टर्स तक लंबे ट्वीट और 2 जीबी साइज के फाइल अपलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा यूजर 60 मिनट तक का लंबा वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे.

ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन एंड्रॉइड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म्स के लिए शुरू किया है. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के अनुसार, भारत में आईओएस और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क ₹900 है जबकि वेब यूजर्स के लिए यह ₹650 प्रति माह रखा गया है.


 3c1el4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *